22 साल की ज्योति ने दो हफ्ते में ही तोड़ा अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड, ब्रिटेन में 100 मीटर बाधा दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

आंध्र प्रदेश की रहने वाली 22 वर्षीय ज्योति ने 13.11 सेकेंड के समय के साथ 13.23 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया

Update: 2022-05-23 07:40 GMT

ज्योति याराजी

भारत की युवा धावक  बाधा दौड़ में दिन ब दिन नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना रही है। पिछले दिनों उन्होंने साइप्रस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर बाधा दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया था। लेकिन अब उन्होंने दो हफ्ते के भीतर ही उस राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है और नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इन दिनों ब्रिटेन के लोगबोरो में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। जहां उन्होंने एथलेटिक्स मीट के दौरान दो हफ्ते से कम समय में दूसरी बार महिला 100 मीटर बाधा दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। आंध्र प्रदेश की रहने वाली 22 वर्षीय ज्योति ने रविवार को 13.11 सेकेंड के समय के साथ 13.23 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने 10 मई को लिमासोल में साइप्रस अंतरराष्ट्रीय मीट के दौरान बनाया था। यह अब ज्योति का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड होगा।

वहीं ओडिशा एथलेटिक्स हाई परफोर्मेंस केंद्र के एक अन्य प्रशिक्षण लेने धावक अमलान बोरगोहेन 200 मीटर दौड़ में 21.27 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे। अन्य नतीजों में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक सिद्धांत थिंगाल्या 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.97 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। राष्ट्रीय स्तर के तैराक से बाधा दौड़ के धावक बने ग्रेससन अमलदास ने जूनियर पुरुष 110 मीटर बाधा दौड़ गेस्ट दौड़ में 13.91 सेकेंड के समय के साथ खिताब अपने नाम किया।

Tags:    

Similar News