भारत के तेजस्विन शंकर ने न्यू बैलेंस इंडोर ग्रां प्री में जीता स्वर्ण पदक

शंकर ने थॉमस को हराकर 2.26 मीटर की कूद के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया हैं।

Update: 2023-02-06 07:58 GMT

भारतीय ऊंची कूद के एथलीट और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता तेजस्विन शंकर ने न्यू बैलेंस इंडोर ग्रां प्री में स्वर्ण पदक अपने नाम किया हैं। शंकर ने पूर्व विश्व चैम्पियन और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता डोनाल्ड थॉमस को हराकर 2.26 मीटर की कूद के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया हैं।

शंकर ने अपने चार प्रयासों में 2.14, 2.19, 2.23 और 2.26 मीटर की कूद लगायी। बता दें उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ आउटडोर कूद 2.29 मीटर की है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड है जबकि इंडोर मीटर में उनकी सर्वश्रेष्ठ कूद 2.28 मीटर की है।

जीत का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शंकर ने कहा, ''नये साल की शानदार शुरूआत। सत्र की शुरूआती प्रतियोगिता में शीर्ष एथलीट के साथ प्रतिस्पर्धा करने से उत्साहित हूं।"

शंकर के अलावा 2007 विश्व चैम्पियनशिप और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बहामा के थॉमस 2.23 मीटर की कूद लगाकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं अमेरिका के डेरिल सुलिवान तीसरे स्थान पर रहें।

Tags:    

Similar News