भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में लेंगे हिस्सा, ट्वीट कर दी जानकारी

अब 26 अगस्त को स्विट्जरलैंड के लुसाने में डाइमंड लीग प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

Update: 2022-08-23 15:58 GMT

टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा आगामी डायमंड लीग में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। पिछले महीने नीरज को ग्रोइन में चोट आई थी जिस वजह से वह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाए थे। डायमंड लीग के लिए भी उनकी चोट बीच में आ रही थी। लेकिन अब 26 अगस्त को स्विट्जरलैंड के लुसाने में डाइमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला ने कहा था कि नीरज इस लीग में खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला उनकी फिटनेस पर होगा। अध्यक्ष ने कहा था कि अगर वह मेडिकल रिपोर्ट में फिट पाए जाते हैं तो ही लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे।

लुसाने डायमंड लीग की शुरुआत 26 अगस्त से हो रही हैं। नीरज इस समय डायमंड लीग के ग्रांड फाइनल की दौड़ में हैं, यह फाइनल मुकाबला ज्यूरिख में सात से आठ सितंबर के बीच खेला जाना है। भारतीय स्टार एथलीट इस समय सात अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, स्टॉकहोम चरण में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। यहां उन्होंने 89.70 मीटर की थ्रो फेंकी थी। बता दें ग्रांड फाइनल में शीर्ष-6 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

बता दें नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक-2020 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। इसके बाद वह विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने में भी सफल रहे थे, वह इस टूर्नामेंट में भी इतिहास रचने में सफल रहे हैं। इस इवेंट के फाइनल के दौरान ही नीरज चोटिल हो गए थे। चोथी थ्रो के दौरान उनकी ग्रोइन में खिंचाव आ गया था, और इसी थ्रो में उन्होंने अपना रजत पदक पक्का कर लिया था।

Tags:    

Similar News