भारतीय धावक ज्योति ने साइप्रस में रचा इतिहास, बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

भारतीय धावक ज्योति ने 100 मीटर बाधा दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Update: 2022-05-11 12:37 GMT

ज्योति याराजी

साइप्रस में चल रही इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट में भारतीय युवा धावक ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में 13.23 सेकंड का समय निकालकर अनुराधा बिस्वाल का रिकॉर्ड तोड़ा और नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया साथ ही अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। ज्योति ने इसके पहले भी अप्रैल महीने में फेडरेशन कप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोडा था, लेकिन हवा की गति प्लस 2.1 मीटर प्रति सेकंड अधिक होने से उसे अमान्य करार दिया गया।

वही आपको बता दे कि पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड अनुराधा बिस्वाल के नाम था, जो उन्होंने 2002 में 13.38 सेकंड में बनाया था। इसके अलावा आंध्र की 22 वर्ष की ज्योति भुवनेश्वर में रिलायंस फाउंडेशन ओडिशा एथलेटिक्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अभ्यास करती है।

ज्योति ने 2020 में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी 13.03 सेकंड का समय निकाला था। लेकिन उसे अमान्य करार दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने टूर्नामेंट में उसकी जांच नहीं की थी और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का कोई तकनीकी प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था।

Tags:    

Similar News