भारतीय एथलीट विकास और परमजीत ने 2024 ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

एथलीट विकास सिंह और परमजीत सिंह ने जापान में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया हैं।

Update: 2023-03-19 11:14 GMT

भारत के पैदल चाल के एथलीट विकास और परमजीत सिंह ने जापान में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया हैं। इस जीत के साथ ही दोनों ने 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक और 2023 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं।

एशियाई 20 किमी पैदल चाल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में जहां विकास ने एक घंटा, 20 मिनट, पांच सेकेंड का समय लगाकर दूसरा स्थान तो वहीं परमजीत ने एक घंटा, 20 मिनट, आठ सेकेंड का समय लगाकर तीसरा स्थान पाया।

बता दें पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक खेल और हंगरी के बुडापेस्ट में इस साल अगस्त में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मार्क 1:20:10 है और दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने इसे मामूली अंतर से हासिल किया।

पिछले महीने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीत दर्ज करके ओलंपिक और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले अक्षदीप सिंह ने 1:20:57 का समय निकाला और आधिकारिक प्रवेश वर्ग में वह प्रथम और कुल मिलाकर  पांचवें स्थान पर रहे। पुरुषों के वर्ग में दो अन्य भारतीय सूरज पंवार और हरदीप ने क्रमश: 1:22:31 और 1:25:38 का समय निकाला।

प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार कोई देश आधिकारिक प्रविष्टियों के अलावा ओपन वर्ग में खिलाड़ियों को भेज सकता है लेकिन उनका प्रदर्शन आधिकारिक नहीं माना जाएगा। भारत ने ओपन वर्ग में चार पुरुष और तीन महिला खिलाड़ी भेजे थे।

महिला वर्ग की बात करें तो पिछले महीने राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतकर ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुकी प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं के आधिकारिक प्रवेश वर्ग में 1:32:27 का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया। जिसके बाद वह कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रही।

गौरतलब है कि भारत के अब तक चार एथलीट ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News