तेजस्विन शंकर भी लेंगे राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच आयोजित होंगे

Update: 2022-07-07 08:12 GMT

तेजस्विन शंकर 

देशभर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी संबंध में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) तेजस्विन शंकर का नाम उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल करेगा जो आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham Commonwealth Games 2022) में भारत की ओर से जाने वाले हैं।

अदालत ने अपने आदेश में कहा, "एएफआई की ओर से पेश हुए वकील (हृषिकेश) बरुआ ने अदालत को बताया है कि चार गुणा चार सौ मीटर रिले टीम के सदस्य ए राजीव को अयोग्य ठहरा दिया गया है।" आगे अदालत ने कहा, "उन्होंने का है कि इससे हुई रिक्ति को देखते हुए याचिकाकर्ता का नाम आगामी सीडब्ल्यूजी में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों की सूची में शामिल करने के लिए भेज दिया गया है।"

वही आपको बता दें कि तेजस्विन शंकर को भारतीय एथलीट दल में जगह देने का एक कारण एक अन्य एथलीट का अनफिट होना है। उनके अनफिट होने के बाद एएफआई के वकील से न्यायाधीश से शंकर को दल में शामिल करने की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। 

वही आपको बता दें कि राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच आयोजित होंगे। याचिकाकर्ता (शंकर) का नाम सूची में शामिल नहीं था जिसके विरुद्ध उन्होंने पिछले महीने अदालत का रुख किया था।

Tags:    

Similar News