राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में हेमराज और छवि ने जीता 10 किमी वर्ग रेस का खिताब

सेना की पुरुष और रेलवे की महिला टीम ने अपने संयुक्त प्रयास से टीम खिताब जीते।

Update: 2023-01-08 14:01 GMT

असम में आयोजित 57वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की 10 किमी वर्ग रेस में राजस्थान के हेमराज गुर्जर ने पुरुष वर्ग का जबकि रेलवे की छवि गुर्जर ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

23 साल के हेमराज ने शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाकर रखी और 30 मिनट 24.0 सेकेंड का समय लगाकर पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं छवि ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से जीत पाई। 30 साल की छवि को महाराष्ट्र की संजीवनी बाबूराव जाधव ने कुछ देर के लिए पछाड़ा लेकिन छवि ने वापसी की और संजीवनी को पीछे छोड़कर जीत दर्ज करने में सफल हुई। छवि ने यह राष्ट्रीय खिताब 35 मिनट 5.0 सेकेंड के साथ पाया।

वहीं कर्नाटक के शिवाजी परशुराम एम ने पुरुष अंडर 20 आठ किमी दौड़ 24 मिनट 56.0 सेकेंड के समय के साथ जीती जबकि गुजरात की दृष्टिबेन प्रवीणभाई चौधरी महिला अंडर-20 छह किमी रेस में 22 मिनट के समय के साथ शीर्ष पर रहीं।

बता दें सेना की पुरुष और रेलवे की महिला टीम ने अपने संयुक्त प्रयास से टीम खिताब जीते।

Tags:    

Similar News