हरियाणा के यश ने जीता इंडिया ओपन अंडर 18 का ख़िताब

यश ने जीता इंडिया ओपन अंडर 18 का ख़िताब

Update: 2022-05-09 10:57 GMT

यश 

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के चौथे इंडियन भाला फेंक प्रतियोगिता के अंडर-18 वर्ग में हरियाणा के 17 वर्षीय यश ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल राउंड में 67.42 मीटर की दूरी पर भाला फेंका और स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया। यह सितंबर 2019 के बाद अंडर-18 स्तर पर किसी भारतीय एथलीट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यश के अलावा मध्यप्रदेश के हिमांशू मिश्रा ने 66.40 मीटर तक भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर जगह बनाई। वहीं उत्तर प्रदेश से सनोज यादव ने 60.92 मीटर भाला फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया है।

यश ने फाइनल के पहले प्रयास में ही 67.42 मीटर की दूरी पर भाला फेंक। इसके बाद में उन्होंने 65.21, 63.24, 64.05, 65.46 और 57.85 मीटर की दूरी पर भाला फेंका। वही प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के हिमांशू मिश्रा ने रजत पदक और उत्तर प्रदेश के सनोज यादव ने कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़े: अनु रानी ने फेंका रिकार्ड तोड़ भाला, इंडियन ओपन में बनाया नया राष्ट्रीय रिकार्ड

वही लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में दिल्ली की दिशा ने 34.87 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली कदिशा ने लड़कियों के इवेंट में 34.87 मीटर भालाफेंक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की मुस्कान पटेल ने 34.30 मीटर तक भाला फेंका और रजत पदक जीतने में कामयाब रही। राजस्थान की तनीषा यादव ने 31.20 मीटर तक भाला फेंक कर तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई।

Tags:    

Similar News