Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर होने पर नीरज चोपड़ा ने जाहिर की निराशा

नीरज चोपड़ा ने कहा - देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका गंवाने के बाद निराश हूँ

Update: 2022-07-27 09:18 GMT

नीरज चोपड़ा

कल से बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल शुरू होने जा रहे हैं। इन खेलों में भारत के 200 से अधिक खिलाडी हिस्सा लेने जा रहे हैं। जो भारत के लिए खेलों में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतना चाहेंगे। पहले इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा करने वाले थे लेकिन चोट के कारण वें खेलों से बाहर हो गए। जिसके कारण नीरज चोपड़ा काफी निराश हैं। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए लिखा "मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं बर्मिंघम में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाऊंगा। मुझे विशेषकर उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनने का मौका गंवाने से निराशा है।'' उन्होंने आगे लिखा, '' फिलहाल मेरा पूरा ध्यान अपने रिहैबिलिटेशन पर होगा और मैं जल्द से जल्द दोबारा मैदान पर आने की कोशिश करूंगा।''

वही आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने बीते रविवार ही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था। इसके अलावा उन्होंने पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। वें इस बार फिर देश के लिए खेलों में स्वर्ण पदक जीतना चाहते थे। लेकिन अब ग्रोइन चोट के कारण खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएगा। उन्हें अब कुछ हफ्ते रिहेब करना होगा। 

हाल ही उन्होंने अपनी चोट को लेकर कहा था, ''मुझे विश्व चैंपियनशिप के चौथे थ्रो के दौरान आए खिंचाव की वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और कल यहां अमेरिका में इसकी जांच करने पर एक मामूली चोट के बारे में पता लगा, जिसके लिए मुझे कुछ सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।''

इस स्टार खिलाड़ी ने देशवासियों से अन्य भारतीय प्रतिभागियों का समर्थन करने की अपील की और कहा, ''पिछले कुछ दिनों में सभी देशवासियों से जितना प्यार और सम्मान मिला है उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं। आशा करता हूं कि आप सभी इसी प्रकार मेरे साथ जुड़कर हमारे देश के सभी खिलाड़ियों का राष्ट्रमंडल खेलों में समर्थन करते रहेंगे। जय हिंद।''

Tags:    

Similar News