Commonwealth Games 2022: मुरली श्रीशंकर लगायेंगे राष्ट्रमंडल खेलों से ओलंपिक तक की लंबी कूद

राष्ट्रमंडल खेलों के बाद अब अगला लक्ष्य है पेरिस ओलंपिक

Update: 2022-08-06 10:12 GMT

हाल ही में भारत के स्टार लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीत लिया है लेकिन मुरली श्रीशंकर का कहना है कि यह तो अभी शुरूआत है आगे अभी बहुत छलांगें लगानी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीशंकर ने रजत पदक जीतने के बाद कहा, ''मैं वैश्विक प्रतियोगिताओं में लंबे समय से पदक का इंतजार कर रहा था। मैं विश्व इनडोर और विश्व आउटडोर प्रतियोगिताओं में सातवें, विश्व जूनियर में छठे, एशियाई इंडोर में चौथे और एशियाई खेलों में छठे स्थान पर रहा था।''

मुरली ने आगे बताया, ''हर बार मैं पदक से वंचित रह जाता। इसलिए यहाँ रजत पदक जीतकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूँ। मैं विश्व स्तर की प्रतियोगिता में पदक के लिए वास्तव में लंबे समय से इंतजार कर रहा था। यह पेरिस ओलंपिक 2024 के बड़े लक्ष्य के लिए मेरा छोटा-सा कदम है। मेरी निगाहें अब पेरिस ओलंपिक पर टिकी हैं।''

मुरली श्रीशंकर ने आगे कहा, ''हर एथलीट इस दौर से गुज़रा है। मिल्टियाडिस टेंटोग्लू (वर्तमान ओलंपिक चैंपियन) ने यूनान में मुझसे कहा कि वह भी कई बार छठे और सातवें स्थान पर आए हैं और फिर उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता। यह कदम दर कदम आगे बढ़ने की प्रक्रिया है।''


मुरली श्रीशंकर केरल के रहने वाले हैं और उनके पहले ट्रेनर उनके पिता थे।

आपको बता दें कि मुरली श्री शंकर से भारत को काफी उम्मीदें थीं और मुरली सभी की उम्मीदों पर खरे भी उतरे। पिछली बार मुरली श्री शंकर चोट के चलते राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं खेल पाए थे। लेकिन, अब उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पदक हासिल कर लिया।


मुरली अपने तीसरे प्रयास तक 7.84 मीटर की ही कूद लगा पाए थे और तब वह छठे स्थान पर चल रहे थे। लेकिन, अपने चौथे प्रयास में 8.08 मीटर की लंबी कूद से मुरली ने दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया। और देश के लिए रजत पदक जीत लिया।

मुरली ने 8.08 मीटर की लंबी कूद से रजत पदक तो हासिल कर लिया, लेकिन वे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.36 मीटर को मात नहीं दे पाए। लेकिन देश को और खुद मुरली श्रीशंकर को पूरी उम्मीद है, पेरिस ओलंपिक में वे इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Tags:    

Similar News