Commonwealth Games 2022: मोहम्मद अनस राष्ट्रमंडल खेलों की भारत की 4×400 मीटर रिले टीम में शामिल

राजेश रमेश की जगह राष्ट्रमंडल खेलों में मिला स्थान

Update: 2022-07-28 08:03 GMT

मोहम्मद अनस याहिया

राष्ट्रमंडल खेलों में मोहम्मद अनस याहिया को आखरी समय में भारतीय एथलेटिक्स टीम में शामिल कर लिया गया है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (ए एफ आई) द्वारा यह जानकारी दी गई कि 4×400 मीटर रिले टीम में राजेश रमेश की जगह मोहम्मद अनस को स्थान दिया गया है। यह भी बताया कि राजेश रमेश चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर किए गए हैं। 

प्रेस विज्ञप्ति में ए एफ आई के अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने कहा, ''चार गुणा 400 मीटर पुरुष रिले टीम में हमने राजेश रमेश की जगह मोहम्मद अनस को टीम में शामिल किया है। राजेश रमेश को मामूली चोट लगी है और वह विश्व चैंपियनशिप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका था।''

मोहम्मद अनस इससे पहले अमेरिका में हुई विश्व चैंपियनशिप में हीट रेस का भी हिस्सा थे। उस में भारतीय टीम ने 12 वाँ स्थान प्राप्त किया था।

इससे पहले ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा भी चोटिल होने की वजह से भारतीय एथलेटिक्स टीम से बाहर हो चुके हैं। अब भारतीय टीम में कुल 32 खिलाड़ी हैं, जिनमें 17 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं।

2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 26 खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे। जिन्होंने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। वहीं, सुमारिवाला ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, ''कुल मिलाकर हम इन युवाओं से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ दें और भारत के लिए और पदक जीतें।''

आपको बता दें भारतीय एथलेटिक्स टीम के 32 खिलाड़ियों के नाम -

पुरुष: अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर), नितेंदर रावत (मैराथन), एम श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया (लंबी कूद), अब्दुल्ला अबूबाकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल (त्रिकूद), डीपी मनु और रोहित यादव (भाला फेंक), तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद), संदीप कुमार और अमित खत्री (पैदल चाल), अमोज जैकब, नोह निर्मल टॉम, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और मोहम्मद अनस याहिया (चार गुणा 400 मीटर रिले)।

महिला: दुती चंद (100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले), हिमा दास (200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), एन्सी सोजन (लंबी कूद), मनप्रीत कौर (गोला फेंक), नवजीत कौर ढिल्लों और सीमा अंतिल पुनिया (चक्का फेंक), अन्नू रानी और शिल्पा रानी (भाला फेंक), मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह (तार गोला फेंक), भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (पैदल चाल); श्रावणी नंदा और एनएस सिमी (चार गुणा 100 मीटर रिले)।

Tags:    

Similar News