अनु रानी ने फेंका रिकार्ड तोड़ भाला, इंडियन ओपन में बनाया नया राष्ट्रीय रिकार्ड

इस बार उन्होंने अपने पिछले रिकार्ड से 58 सेंटीमीटर दूर 63.82 मीटर तक भाला फेंककर नया रिकार्ड अपने नाम किया

Update: 2022-05-09 07:25 GMT

अनु रानी

भारत की दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी अनु रानी ने रविवार को चौथी एएफआई इंडियन ओपन में रिकार्ड तोड़ भाला फेंका। अनु ने प्रतियोगिता में 63.82 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा और प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

आपको बता दें कि पिछला राष्ट्रीय रिकार्ड भी उत्तर प्रदेश की अनु रानी के ही नाम था। उन्होंने 63.24 मीटर का भाला फेंककर राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किया था। लेकिन इस बार उन्होंने अपने पिछले रिकार्ड से 58 सेंटीमीटर दूर  63.82 मीटर तक भाला फेंककर नया रिकार्ड अपने नाम किया। प्रतियोगिता में उन्होंने इतनी दूर भाला अपने पहले ही प्रयास में फेंका था। इनके अलावा अनु रानी ने अन्य दो प्रयासों में क्रमशः 56.60 मीटर और 58.13 मीटर की तक की दूरी तक फेंका था। लेकिन इनकी दूरी की गिनती नहीं की गई।



कई प्रतियोगिता में जीत चुकी पदक

अनु रानी इसके पहले भी कई टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर चुकी है। अनु रानी 2014 इंच्योन एशियाई खेल, एशियन चैंपियनशिप 2017 में कांस्य पदक, 2019 एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक, 2016 दक्षेस खेल गुवाहाटी में रजत पदक जीत चुकी है। इसके अलावा वें टोक्यो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। हालांकि वें वहां देश के लिए मेडल जीतने असफल रही थी।

Tags:    

Similar News