दो महीने बाद ट्रैक पर नजर आएगी धाविका ऐश्वर्या मिश्रा, सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नाडा कर सकता है उनका डोपिंग टेस्ट

वे चैंपियनशिप में महाराष्ट्र की ओर से 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में अपनी दावेदारी पेश करेगी

Update: 2022-06-10 08:13 GMT

ऐश्वर्या मिश्रा

पिछले दो महीनों से सबसे चर्चित धावक ऐश्वर्या मिश्रा जल्द ही राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नजर आने वाली है। वे चैंपियनशिप में महाराष्ट्र की ओर से 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में अपनी दावेदारी पेश करेगी। उनका राज्य महाराष्ट्र उनसे पदक की उम्मीद कर रहा है। 

वही आपको बता दें कि धाविका ऐश्वर्या मिश्रा फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद गायब थी। जिसके बाद नाडा की टीम उन्हें डोपिंग के टेस्ट के लिए लगातार तलाश कर रही थी। लेकिन नाडा की टीम उन्हें ढूंढने में नाकाम रही थी। लेकिन अब लगता है नाडा की टीम ऐश्वर्या मिश्रा का डोपिंग टेस्ट करके ही रहेगी। इस बारे में महाराष्ट्र टीम मैनेजर भीमा मोरे ने गुरुवार को कहा, ''ऐश्वर्या अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। उन्हें आज उनका बिब नंबर मिल गया है। एएफआई ने उन्हें चैंपियनशिप में भाग लेने की इजाजत दे दी है।''

लापता होने के मामले को लेकर मोरे ने कहा ''ऐसा कुछ नहीं है। जहां तक मुझे पता है, उनका कोई डोप टेस्ट नहीं हुआ था।''  डोपिंग टेस्टिंग को लेकर तमिलनाडु एथलेटिक्स संघ के सचिव सी लता ने कहा, ''नाडा के डोप परीक्षकों की एक टीम पहले ही आ चुकी है। एथलेटिक्स कैलेंडर में यह बहुत महत्वपूर्ण चैंपियनशिप है और यह उत्साहजनक है कि नाडा के डोप परीक्षण समय पर आए हैं।''

वही एक कोच ने हालांकि कहा कि अगर उसका अभी डोप परीक्षण किया जाता है तो उसके नमूने से कुछ भी निकलने की संभावना नहीं है। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि आगे मामले में क्या होता है। 

Tags:    

Similar News