एएफआई ने आईओए को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भेजे पांच और खिलाड़ियों के नाम

पिछले दिनों ऊँची कूद खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने दिल्ली हाईकोर्ट में खिलाड़ियों के कोटे बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी

Update: 2022-06-25 15:30 GMT

तेजस्विन शंकर 

28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत के कई खेल संघों ने अपने अपने दल का ऐलान कर दिया है। इसी बीच खेलों के लिए खिलाड़ियों और संघो के बीच कशमकश जारी है। इसी क्रम में एथलीट तेजस्विन शंकर और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का मामला सामना आया है। जहां तेजस्विन ने राष्ट्रमंडल खेलों में खिलाड़ियों के कोटे बढ़ाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। जिसके बाद अब भारतीय ओलंपिक संघ को दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है। 

दरअसल पिछले दिनों ऊँची कूद खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने दिल्ली हाईकोर्ट में खिलाड़ियों के कोटे बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी। जिसके बाद याचिका पर सुनवाई के दौरान भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अदालत को सूचित किया कि उसकी चयन समिति ने आईओए को शंकर सहित पांच खिलाड़ियों के नाम भेजे हैं लेकिन उनका चयन आईओए के कोटा बढ़ाने के बाद ही संभव है। आईओए ने एएफआई के लिए 36 खिलाड़ियों का कोटा तय किया है। शंकर के अलावा चार अन्य खिलाड़ियों में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन, मैराथन धावक श्रीनु बुगाथा तथा अनीश थापा और चार गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा के जिलाना एमवी हैं।

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ''हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि आईओए अगली सुनवाई में अदालत से क्या कहता है।'' वही उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि आईओए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल में एथलेटिक्स टीम का कोटा बढ़ायेगा। लेकिन साथ ही उसने यह भी साफ कर दिया कि अगर कोटा नहीं बढ़ाया गया तो वह आईओए को इसे बढ़ाने का निर्देश नहीं दे सकता।

बहरहाल अब यह यह देखना दिलचस्प होगा कि आईओए एथलेटिक्स टीम का कोटा बढ़ाने के एएफआई के अनुरोध के संबंध में चार जुलाई को उच्च न्यायालय को क्या बताता है। खेलों के शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है और ऐसे में एथलेटिक्स टीम का कोटा बढ़ाना एक मुश्किल स्थिति हो सकती है। आईओए ने अब तक प्रत्येक खेल में भारतीय प्रतिभागियों की संख्या तय कर ली होगी। आईओए के लिए राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों को भारतीय टीम की जानकारी जमा करने की समय सीमा 30 जून है। ऐसे में आईओए को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों से अंतिम समय में भारत का कोटा बढ़ाने का अनुरोध करना पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News