बेहतर रैंकिंग के बावजूद तेजस्विन नहीं लेंगे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग

Update: 2019-09-11 10:55 GMT

एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (AFI ) ने 25 उन नामों को घोषणा कर दी हैं जो IAAF वर्ल्ड एथलेटिक चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे| इनमे जहाँ हमे मुरली श्रीशंकर और जिनसन जोनसन से बड़ी उम्मीदें हैं, वहीँ दुती चंद ने क्वालिफिकेशन मार्क न छू कर निराश भी किया है| ऐसा ही एक नाम है तेजस्विन शंकर का जिसने क्वालिफिकेशन की उम्मीद के बाद भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप से अपना नाम हटा लिया|

https://twitter.com/TejaswinShankar/status/1171509673649770497?s=20

दरअसल, तेजस्विन अभी भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं हुए थे पर उनकी रैंकिंग की वजह से उनके वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जाने के चान्सेस बने हुए थे पर उन्होंने इस इवेंट से नाम वापिस ले लिया है| दोहा में 27 सितम्बर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में तेजस्विनी ने अपनी अनुपस्थिति जताई है|

"हमें अच्छा लगता अगर वह वर्ल्ड चम्पियनशिप में हिस्सा लेते और उनको अनुभव मिलता पर उनके IAAF के निमंत्रण को नकारने के निर्णय का भी हम सम्मान करते हैंं| उम्मीद है कि वह चोट से बचे रहें और टोक्यो ओलंपिक्स 2020 की तैयारी जारी रखें।'' : आदिले सुमरिवाला, अध्यक्ष, AFI

हाई जम्पर, तेजस्विन ने AFI को बताया है कि वह अभी अपने 'ऑफ फॉर्म' में हैं और अभी वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकते हैं|

बता दें की तेजस्विन के जैसे ही दुती चंद का भी नाम उन 25 नामों में शामिल नहीं है और अगर उनको IAAF से आमंत्रण आता है तो वह सिर्फ उनकी रैंकिंग की वजह से होगा|

Similar News