जिनसन जॉनसन ने बढ़ाई उम्मीदें… क्या अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी दिखेगा जलवा ?

Update: 2019-09-02 07:06 GMT

राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर, जिनसन जॉनसन ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर ISTAF बर्लिन इवेंट में अपने 3 मिनट और 37.62 सेकंड्स को 3 मिनट और 35.24 सेकंड्स किया जिससे उन्होंने न सिर्फ सिल्वर जीत कर अपनी टाइमिंग को बेहतर किया बल्कि वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है|

https://twitter.com/afiindia/status/1168178113403949056?s=20

केरला से आये इस 28 -वर्षीय धावक ने इससे पहले जून में निजमेजन में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था और रविवार की रात इस रिकॉर्ड को तोड़ भी दिया| जॉनसन पिछले महीने ही विदेश ट्रेनिंग के लिए गए थे और कुछ ही दिन की प्रैक्टिस में 2 सेकंड्स की बेहतरी एक अच्छी खबर है|

उन्होंने इस इवेंट में 2016 के ओलंपिक्स के कांस्य पदक विजेता न्यूज़ीलैंड के निक विल्स को को भी पीछे छोड़ दिया और यूनाइटेड स्टेट्स के जोशुआ थॉमसन के ठीक पीछे रह कर दूसरा स्थान हासिल किया| कोलोराडो में ट्रेनिंग कर रहे जॉनसन अब वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एक पोडियम फिनिश की आशा ज़रूर करेंगे|

https://twitter.com/azzubhai1611/status/1168205958415183872?s=20

आपको बता दें कि पिछले यानि 2016 रियो ओलंपिक्स में मेथियो कंट्रोविट्ज़ जो यूनाइटेड स्टेट्स के रनर हैं उन्होंने 3 मिनट और 50 सेकंड में रेस ख़त्म की और स्वर्ण पदक जीता था और इस इवेंट में जॉनसन की टाइमिंग इससे काफी बेहतर है|

पर इसका मतलब यह नहीं है कि उनके लिए यह सफर आसान रहेगा क्योंकि कंट्रोविट्ज़ की यह टाइमिंग ओलंपिक्स में 1932 के बाद सबसे धीमी टाइमिंग थी| उस टाइमिंग से तुलना करना कितना सही होगा कितना नहीं यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा पर इतना ज़रूर कह सकते हैं कि इससे जॉनसन का मनोबल काफी बढ़ेगा और वह 28 सितम्बर से शुरू हो रहे दोहा वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में ज़रूर अच्छा कर सकते हैं।

हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि ओलिंपिक रिकॉर्ड की अगर बात की जाए तो वह केन्या के नूह नेगनी के नाम पर है और वह जोनसन से लगभग 3 सेकंड कम 3 मिनट और 32.07 सेकंड्स है| अब सवाल यह खड़ा होता है कि ओलंपिक्स में अगले साल जॉनसन इसके कितने करीब आते हैं या शायद इसको तोड़ने की भी कोशिश करें| इसकी एक झलक हमें वर्ल्ड चैम्पियनशिप में देखने को मिलेगी|

Similar News