हिमा दास और मुहम्मद अनस ने कज़ेच रिपब्लिक में जीता स्वर्ण पदक, 48 दिनों में हिमा के नाम 6 गोल्ड

Update: 2019-08-19 05:04 GMT
भारत के स्टार धावक हिमा दास और मुहम्मद अनस यहिया ने कज़ेच रिपब्लिक (चेकोस्लोवाकिया) में हुए एथलेटिकी मितनीक राइटर इवेंट में स्वर्ण पदक जीतते हुए भारत का नाम रोशन किया है। हिमा दास और मुहम्मद अनस यहिया दोनों ने ही महिला और पुरुष की 300 मीटर रेस में ये पदक जीता है। 2 जुलाई 2019 से लेकर अब तक हिमा दास का ये छठा गोल्ड मेडल है, इससे पहले हिमा ने 20 जुलाई को कज़ेच रिपब्लिक में ही 400 मीटर इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया था। हिमा ने कज़ेच रिपब्लिक में गोल्ड जीतने के बाद ट्विटर के ज़रिए अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। https://twitter.com/HimaDas8/status/1162784434967347200?s=20 हिमा की ही तरह पुरुष 300 मीटर रेस में टॉप पर रहे मुहम्मद अनस ने भी ट्विटर पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। https://twitter.com/muhammedanasyah/status/1163006018491748352?s=20 32.41 सेकंड्स में अपनी रेस पूरी करते हुए गोल्ड जीतने वाले अनस के नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है, और उन्होंने दोहा में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के 400 मीटर इवेंट के लिए भी क्वालिफ़ाई कर लिया है। हिमा दास को अभी भी इस चैंपियनशिप में क्वालिफ़ाई करना बाक़ी है, इसी साल सितंबर-अक्टूबर में प्रतियोगिता दोहा में आयोजित की जाएगी।

Similar News