कुछ सेन्टीमीटर्स से चूके अरपिंदर...

Update: 2019-08-29 08:34 GMT

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अरपिंदर सिंह लखनऊ में हो रहे इंटरस्टेट एथलेटिक चैम्पियनशिप में गोल्ड तो जीते पर कुछ सेंटीमीटरस से चूक गए जिसकी वजह से वर्ल्ड चैम्पियनशिप में क्वालिफिकेशन मार्क टच होने से रह गया|

पुरषों का ट्रिपल जम्प कम्पटीशन काफी टक्कर का रहा जहाँ तीनो मेडलिस्ट (16.83 मीटर 16.80m, 16.79m ) में केवल 4 सेंटीमीटर का फ़र्क़ रहा| अरपिंदर सिंह जो ट्रिपल जम्प में देश के सबसे बड़े उम्मीदवार हैं, एक और बार इंडियन ग्रैंड प्री जो दिल्ली में होगा, उसमे यह क्वालिफिकेशन मार्क छूने की कोशिश करेंगे|

अरपिंदर 17.17m का पार्क टच कर चुके हैं

17 मीटर का यह मार्क न छू पाने का कारण कहीं न कहीं तपती धुप में 35 डिग्री तापमान के साथ बढ़ती हुमिडीटी भी हो सकता है| भरी दोपहरी में इस खेल का आयोजन कर, आयोजक क्या साबित करना चाहते हैं पता नहीं पर यह उनके लिए एक बहाना हो सकता हैं इन खिलाड़ियों को दोहा की तपन के लिए तैयार करने का| बस फ़र्क़ यह है कि दोहा का स्टेडियम वातानुकूलित होगा और यहाँ खुले आसमान के बीच मुकाबला हो रहा था|

वर्ल्ड चैम्पियनशिप का क्वालिफिकेशन मार्क 16 .95 मीटर्स है जिसको पार करने की कोशिश अब अरपिंदर सिंह दिल्ली में होने वाले इंडियन ग्रैंड प्री में ही कर पाएंगे|

Similar News