कुश्ती
World U20 Wrestling Championships: भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानो ने जीते चार कांस्य
पदक विजेताओं में अभिषेक ढाका, सुजीत, मुलायम यादव और नीरज शामिल है
भारतीय पुरष फ्रीस्टाइल कुश्ती टीम ने विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में भारत का लोहा मनवाते हुए चार कांस्य पदक जीत लिये। पदक विजेताओं में अभिषेक ढाका, सुजीत, मुलायम यादव और नीरज शामिल है। अभिषेक ढाका ने मंगलवार को 57 किग्रा में कज़ाकस्तान के मेरे बज़रबायेव से क्वार्टरफाइनल मुकाबला हारने के बाद रेपचेज की बाधा को पार करते हुए कांस्य पदक जीता। अभिषेक ढाका ने रेपचेज बाउट में यूनान के एंड्रेयास पारोसिडिस को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-2 से हराया, जबकि कांस्य पदक मुकाबले में उन्होंने यूक्रेन के हेओरी कज़नज़ी को 8-5 से मात दी।
पिछले महीने ट्यूनीशिया में सीनियर ज़ौहैर शघेयर रैंकिंग सीरीज़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुजीत ने पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में यूक्रेन के मायकीता जुबल को तकनीकी श्रेष्ठता से 12-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। उन्होंने क्वार्टरफाइनल तक अपने सभी तीन मुकाबले बिना एक अंक गंवाए जीते, लेकिन सेमीफाइनल में अजरबैजान के जिराद्दीन बायरामोव से 6-2 से हार गए।
70 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में मुलायम यादव अजरबैजान के कानन हेबातोव से 5-3 से हार गए, लेकिन कांस्य पदक मुकाबले में उन्होंने गिगी कुरखुली जॉर्जिया को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात दी।
साथ ही नीरज ने 97 किग्रा में कांस्य पदक जीतने के लिये जॉर्जिया के लुका खुचुआ के खिलाफ 18-10 की शानदार जीत दर्ज की। दीपक (79 किग्रा) और जॉइंटी कुमार (85 किग्रा) क्वालीफिकेशन राउंड में बाहर हो गए, जबकि आकाश (92 किग्रा) राउंड ऑफ-16 में हार गए।