कुश्ती
भारतीय कुश्ती महासंघ की अयोध्या में होने वाली आपात बैठक हुई रद्द
बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया और विनेश फोगाट समेत देश से दिग्गज पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए है
भारतीय कुश्ती महासंघ और भारतीय पहलवानों के बीच चल रहे विवाद में पहलवानों ने धरना प्रदर्शन तो खत्म कर दिया है लेकिन मामले का निपटारा अभी भी नही हुआ हैं। केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को आश्वासन दिया है उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा साथ ही आरोपों की जांच भी की जाएगी, जिसके लिए एक जांच समिति भी बनाई गई हैं।
जिसके बाद रविवार को अयोध्या में भारतीय कुश्ती महासंघ के आम सभा की आपात बैठक होने वाली थी जो कि रद्द कर दी गई हैं। रद्द करने की वजह खेल मंत्रालय द्वारा डब्ल्यूएफआई और इसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आरोपों के चले सभी गतिविधियों को स्थगित करना हैं।
पहलवानों के साथ बात के बाद खेल मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि उसने डब्ल्यूएफआई को सभी वर्तमान गतिविधियां तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश दिया है।
बता दें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया और विनेश फोगाट समेत देश से दिग्गज पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए है, जिसमें सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट द्वारा लगाया यौन शोषण का हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्रालय ने शनिवार को ही डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण और भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए संस्था के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया था। बाकी की जांच के लिए समिति का गठन किया है जो एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।