Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

कुश्ती विवाद: सुनवाई के लिए जांच समिति के सामने पेश हुए डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष, आरोपों को किया खारिज

ब्रजभूषण पर पहलवानों ने खिलाड़ियों को धमकाने और तानाशाही तरीके से खेल निकाय का संचालन करने के आरोप लगाए थे।

कुश्ती विवाद: सुनवाई के लिए जांच समिति के सामने पेश हुए डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष, आरोपों को किया खारिज
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 1 March 2023 9:39 AM GMT

भारतीय कुश्ती महासंघ और देश के पहलवानों के बीच चल रहे विवाद में मंगलवार को डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह सरकार द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के समक्ष पेश हुए जहां उन्होंने पहलवानों द्वारा अपने ऊपर लगे आरोपों का पूरी तरह से खंडन कर दिया।

स्टार मुक्केबाजी मैरीकॉम की अध्यक्षता में बनी इस 5 सदस्यीय समिति ने ब्रजभूषण को सुनवाई के लिए बुलाया जो लगभग 3 घंटे चली। पेश होने के लिए बृजभूषण अपने 20 समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

खेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, "बृजभूषण आज समिति के सामने पेश हुए। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी कुछ भी गलत काम नहीं किया।’’

बता दें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, समेत देश के दिग्गज पहलवानों ने ब्रजभूषण पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट द्वारा यौन शोषण का था। पहलवानों ने खिलाड़ियों को धमकाने और तानाशाही तरीके से खेल निकाय का संचालन करने के आरोप लगाए थे।

इन आरोपों के चलते पहलवानों ने दिल्ली जंतर-मंतर पर तीन दिवसीय धरना दिया था और बृजभूषण को बर्खास्त करने और डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग की थी। जिसके बाद खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए समिति का गठन किया था।

Next Story
Share it