Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

Wrestlers Protest: साक्षी और बजरंग ने प्रदर्शन से पीछे हटने से किया इनकार

साक्षी ने ट्वीट किया, ‘‘ये खबर बिल्कुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना हटेगा।’’

bajrang vinesh sakshi
X

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक

By

Bikash Chand Katoch

Published: 5 Jun 2023 11:50 AM GMT

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने इससे पीछे हटने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि इंसाफ मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

बीते शनिवार को रात 11 बजे तक चले पहलवानों की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दो दिन बाद अचानक से बड़ी खबर सामने आई। साक्षी मलिक को लेकर सबसे पहले जानकारी मिली कि उन्होंने अपनी रेलवे की नौकरी दोबारा से ज्वाइन करने का फैसला लिया है। इसके बाद विनेश फौगाट और फिर बजरंग पूनिया को लेकर भी ऐसी ही खबर सुनने को मिली। इन सभी के नौकरी पर वापस लौटने की खबर सुनने के बाद प्रदर्शन खत्म होने की खबर मीडिया में आने लगी। इसको लेकर साक्षी ने ऐतराज जताया और सोशल मीडिया के जरिए मीडिया की क्लास लगा दी।

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने ट्वीट किया, ‘‘ये खबर बिल्कुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना हटेगा।’’

उन्होंने गृहमंत्री से मुलाकात को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘हमारी सामान्य बातचीत हुई और कोई अंतिम समाधान नहीं निकला। हमारी मांग आखिर तक यही रहेगी कि आरोपी पर गंभीर आरोप लगे हैं और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिये।’’

वहीं टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग ने ट्वीट किया, ‘‘आंदोलन वापिस लेने की खबरें कोरी अफवाह है । ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिये फैलाई जा रही है।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापिस लिया है। महिला पहलवानों की एफआईआर वापस लेने की खबर भी झूठी है। इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।’’

साक्षी ने बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान आगे कहा, ‘‘आंदोलन से हम बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे हैं। इंसाफ मिलने तक सत्याग्रह जारी रहेगा। और जहां तक रेलवे की बात है तो आंदोलन के साथ मैं अपनी जिम्मेदारी भी निभा रही हूं।’’

उन्होने कहा, ‘‘हम आगे की रणनीति बना रहे हैं। हम अहिंसा के साथ आंदोलन को आगे बढाना चाहते हैं। मैं रेलवे में ओएसडी हूं और मेरी बहुत सारी जिम्मेदारियां है तो जब तक आंदोलन नहीं चल रहा है और हम रणनीति बना रहे हैं तब तक मैं यहां अपना काम देख रही हूं।’’

नाबालिग लड़की के बयान वापिस लेने की खबरों पर उन्होंने कहा, ‘‘यह फेक न्यूज है। यह हमारे आंदोलन को कमजोर करने और आम जनता को हमसे तोड़ने के लिये ये खबरें चलाई गई हैं जो बिल्कुल गलत है। हम इस लड़ाई में ना कभी पीछे हटे थे और ना ही हटेंगे।‘‘

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम सभी इस आंदोलन में एक हैं और एक ही रहेंगे।’’

बता दें कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में पिछले कई महीनों से जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। 28 मई को इसे पुलिस द्वारा बल प्रयोग करके हटाया गया। इसके कदम के बाद सभी पहलवानों ने हरिद्वार जाकर अपने सारे padak गंगा में बहाने का फैसला लिया लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर सभी अपने घर वापस लौट आए।

Next Story
Share it