कुश्ती
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से पुलिस ने बदसलूकी और मारपीट की
रेसलर साक्षी मलिक ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की
जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों की बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों के साथ झड़प हो गई। पहलवानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने नशे की हालत में धरनास्थल पर पहुंचकर महिला पहलवानों पर अभद्र टिप्पणी की। इस झड़प में विनेश फोगाट के चचेरे भाई दुष्यंत का सिर फट गया। रेसलर साक्षी मलिक ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की। जिसके बाद वहां मौजूद बाकी पहलवानों ने हंगामा कर दिया।
साक्षी मलिक के पेज से लाइव आकर उनके पति सत्यव्रत मलिक ने बताया कि बुधवार को बारिश की वजह धरना स्थल पर जमीन पर सोया नहीं जा सकता था। जिसके चलते चारपाई की व्यवस्था की गई थी।
देर रात करीब साढ़े 10:45 बजे विनेश फोगाट अपनी बहन संगीता के साथ धरना स्थल से कुछ दूरी से चारपाई लेने जा रही थीं। तभी वहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे पूछा कि कहां जा रही हो। उन्होंने चारपाई लाने की बात कही, तो पुलिस ने विनेश से गाली-गलौज की। पुलिसकर्मी बोला- यहीं कीचड़ में सो जाओ। जिसका विरोध करने पर पुलिस-पहलवानों में बहस शुरू हो गई। बीच-बचाव में विनेश के भाई समेत बाकी पहलवान आए। जिस दौरान वहां काफी पुलिसकर्मियों की भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि इसी बीच पुलिस ने विनेश के भाई के सिर पर डंडा मारा। जिससे वह घायल हो गया।
विनश फोगाट ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी धर्मेन्द्र ने उन्हें गाली दी और उनके भाई का सिर फोड़ दिया। हंगामे के बाद पुलिस ने धरना स्थल से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के थोड़ी देर बाद प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस बीच विनेश फोगाट, साक्षी मलिक रोने लगीं। बजरंग ने अपील कि लोग उनका सपोर्ट करने सुबह तक बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचें।
बजरंग पूनिया ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण वे बेड लेकर आए थे। पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने पहलवानों के लिए बेड का इंतजाम किया था। उनको दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता ने लोगों से की दिल्ली पहुंचने की अपील की है। उन्होंने लिखा- आस-पास के दिल्ली के लोग, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के लोग जल्द पहुंचें। हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा जरूरी है। पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सोमनाथ भारती बिना परमिशन के धरना स्थल पर बेड लेकर आए थे।
पहलवानों की झड़प के बाद पहलवानों ने मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान महिला पहलवान विनेश फोगाट के आंसू निकल पड़े। विनेश ने कहा कि जिस जगह वें सोते हैं वह पानी से भरा हुआ है। विनेश फोगाट ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उनके भाई पर हमला किया। एक अस्पताल में है। जबकि दूसरा घायल पहलवान जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। विनेश ने रोते हुए कहा- क्या इसी दिन के लिए हम देश के लिए मेडल लेकर आए थे। जिस बृजभूषण के खिलाफ हम संघर्ष कर रहे हैं, वह आज सुकून से सो रहा है। जबकि हम यहां पर पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। अभी तक हमने खाना भी नहीं खाया और पुलिस बर्बरता कर रही है।
फिलहाल जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रणव तयाल ने देर रात जारी बयान में कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। जिसमें 2 लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है।