कुश्ती
Wrestlers Protest: यौन शोषण के आरोपों पर कोई कार्यवाही न होने को दिल्ली सीएम ने बताया 'बेहद शर्मनाक'
विनेश फोगाट ने डबल्यूएफआई के अध्यक्ष पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगाया हैं।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ भारतीय पहलवानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं। पहलवानों की मांग है कि संघ को भंग कर नया संघ बनाया जाए। पहलवानों ने डबल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाए है, जिसमें विनेश फोगाट ने सबसे गंभीर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगाया हैं।
इसी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि यह 'बेहद शर्मनाक' है कि महिला पहलवानों ने जिन लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''हरियाणा के मंत्री से लेकर डब्ल्यूएआई के अध्यक्ष तक, सभी पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन ना इस्तीफे हुए, ना कार्रवाई। देश की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मसले पर इनकी पार्टी और सरकार अपने नेताओं को बचाने में लगी हैं, ये बेहद शर्मनाक है।''
बता दें देश के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, अंशु मलिक, विनेश फोगाट, दीपक पूनिया समेत अन्य पहलवान डबल्यूएफआई के खिलाफ जंतर मंतर पर अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।