कुश्ती
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज दर्ज होगी एफआईआर, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को दी सूचना
सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का पक्ष रख रहे कपिल सिब्बल ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला पहलवानों को सुरक्षा दी जाए

भारीतय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच ने मामला सुना।
केंद्र सरकार के पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत को सूचित किया कि दिल्ली पुलिस शीर्ष महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का संज्ञान लेकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने पर सहमत हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का पक्ष रख रहे कपिल सिब्बल ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला पहलवानों को सुरक्षा दी जाए। मामले की जांच एसआईटी करे, जिसकी निगरानी पूर्व जज करें। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस के वकील के बयान को रिकॉर्ड पर रख रहे हैं कि मामले में आआज एफआईआर होगी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जिस तरह का घटनाक्रम है, ऐसा लग रहा है कि कुछ और भी वजह इसके पीछे है। हालांकि यह बेहद गंभीर मामला है। इसलिए अभी कुछ नहीं कहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिग शिकायतकर्ता की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि वह खतरे को लेकर जांच कर सुरक्षा प्रदान करें। सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अदालत अगले शुक्रवार को इस मामले में फिर सुनवाई करेगी।