कुश्ती
World Wrestling Championships: विनेश फोगाट ने जीता कांस्य, दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला
विनेश ने यूरोपियन चैंपियन जॉना मैलमग्रेन को हराते हुए इस बार की चैंपियनशिप में भारत का खाता खोला
भारत को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में पहला पदक मिल गया है। देश की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर लिया है। विनेश ने बुधवार को रेपेचाज के जरिए कांस्य पदक मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी, जहां उन्होंने यूरोपियन चैंपियन जॉना मैलमग्रेन को हराते हुए इस बार की चैंपियनशिप में भारत का खाता खोला। विनेश हालांकि, अपने पिछले बार के प्रदर्शन को सुधार नहीं पाईं, लेकिन एक बार फिर वह अपनी झोली में पदक के साथ वापस लौटी हैं।
सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को ग्रीको रोमन में निराशा हाथ लगी थी, जबकि महिलाओं की स्पर्धाओं में भी अच्छी शुरुआत नहीं हुई थी। ऐसे में देश की शीर्ष पहलवान विनेश से बड़ी उम्मीदें थीं। पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से विनेश ज्यादा आत्मविश्वास से भरी हुइ थीं।
हालांकि, मंगलवार को 53 किलो वर्ग के पहले राउंड के मैच में ही विनेश को हार का सामना करना पड़ा, जिसने सभी को चौंका दिया। ऐसे में पदक की आस टूट रही थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया क्योंकि विनेश को हराने वाली पहलवान फाइनल में पहुंच गई, जिससे विनेश को रेपेचाज राउंड में मौका मिला।
रेपेचाज से की वापसी
विनेश ने बुधवार 14 सितंबर को रेपेचाज के पहले मैच में एशियन चैंपयिनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट कजाखस्तान की एशिमोवा को 4-0 से हराया। फिर अगले दौर में उनका सामना अजरबैजान की पहलवान से होना था, लेकिन वह चोट के कारण उतर नही सकी और भारतीय स्टार को कांस्य पदक मुकाबले में जगह मिली।
यहां विनेश ने मौका हाथ से नहीं जाने दिया और स्वीडन को पहलवान जॉना मैलमग्रेन को बिना किसी परेशानी के 8-0 से शिकस्त देते हुए पदक जीत लिया। विनेश ने इससे पहले 2019 की चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था। आपको बता दे की विनेश फोगाट की बड़ी बहनों गीता फोगाट और बबिता फोगाट ने भी 2012 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते थे।
निशा से भी उम्मीद
वहीं भारत की ही निशा दहिया भी अब कांस्य पदक के लिए अपना दांव लगाएंगी। महिलाओं के 68 किलो वर्ग में वह फाइनल में पहुंचने के बेहद करीब आकर चूक गई। उन्हें इस इवेंट के दूसरे सेमीफाइनल में जापान की अमी इशी ने 5-4 के नजदीकी अंतर से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अब निशा कांस्य पदक के लिए कल दावा पेश करेंगी।