कुश्ती
World Wrestling Championships: मंगोलियाई पहलवान से विनेश फोगाट को मिली करारी हार
क्वालिफिकेशन मुकाबले में विनेश को मंगोलिया की खुलान बटखुयाग से 0-7 से हार झेलनी पड़ी।
सर्बिया के बेलग्राद में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की युवा पहलवान और राष्ट्रमंडल खेलों की तीन बार चैंपियन विनेश फोगाट को क्वालिफिकेशन राउंड में हार का सामना करना पड़ा है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विनेश को मंगोलिया की खुलान बटखुयाग से 0-7 से हार झेलनी पड़ी।
एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता के खिलाफ महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा वर्ग के मुकाबले के अंतिम सेकेंडों में विनेश संतुलन खो बैठीं जिसका फायदा उठाकर विरोधी ने उन्हें चित्त कर दिया। मुकाबले के पहले दौर में ही बटखुयाग ने 3-0 की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद विनेश ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही और अंतिम अंतिम सेकेंड में मैट पर पीठ के बल पलटा खाकर विरोधी खिलाड़ी को चार और अंक हासिल हो गए, जिसके बाद विनेश को हार का सामना करना पड़ा।
बता दें सेलेक्शन ट्रायल में विनेश के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली भारतीय जूनियर पहलवान अंतिम ने पिछले महीने की शुरुआत में अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप में मंगोलियाई पहलवान को हराया था।
ऐसे में विनेश को मिली हार भारतीय प्रशंसकों के लिए एक झटका है, विनेश को पदक जीतने की प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है।
विनेश की हार के अलावा भारत के हाथ एक और निराशा लगी है भारत की नीलम सिरोही को दो बार की विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता रोमानिया की एमीलिया एलीना वुक के खिलाफ 50 किग्रा वर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 0-10 से हार मिली। नीलम के साथ ही शेफाली को भी हार झेलनी पड़ी है, मुकाबले में घुटने पर कई पट्टी बांधकर खेल रही फ्रांसीसी पहलवान कौंबा लारोक ने महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग में शेफाली को करारी शिकस्त दी हैं।