Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: रवि दहिया, बजरंग पूनिया ने भारतीय दल में बनायी जगह

चयन ट्रायल में चुने गये पहलवान 10-18 सितंबर के दौरान सर्बिया में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

Ravi Dahiya and Bajrang Punia
X

रवि दहिया और बजरंग पुनिया

By

Bikash Chand Katoch

Published: 31 Aug 2022 6:38 AM GMT

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया, बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 के लिये भारतीय दल में जगह बना ली है। भारतीय कुश्ती संघ के सह-सचिव विनोद तोमर ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ और सोनीपत में 29 और 30 अगस्त को आयोजित चयन ट्रायल में चुने गये पहलवान 10-18 सितंबर के दौरान सर्बिया में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रवि दहिया (57 किग्रा), बजरंग पूनिया (65 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) के अलावा पंकज मलिक (61 किग्रा), नवीन मलिक (70 किग्रा), सागर जगलान (74 किग्रा), दीपक मिरका (79 किग्रा), विक्की हूडा (92 किग्रा), विक्की चाहर (97 किग्रा) और दिनेश धनकर (125 किग्रा) ने विश्व चैंपियनशिप की फ्रीस्टाइल श्रेणी में जगह बनायी है।

दूसरी ओर, भारत की ग्रेको रोमन टीम में अर्जुन हलकुरकी (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), आशू (67 किग्रा), विकास (72 किग्रा), सचिन (77 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), दीपांशू (97 किग्रा) और सतीश (130 किग्रा) शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि विनेश फोगट (53 किग्रा), सुषमा शौकीन (55 किग्रा), सरिता मोर (57 किग्रा), मानसी अहलावत (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), शेफाली (65 किग्रा), निशा दहिया (68 किग्रा), रीतिका ( 72 किग्रा) और प्रियंका (76 किग्रा) सोमवार को हुए महिला ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके पहले ही भारतीय दस्ते में शामिल हो चुकी हैं।

Next Story
Share it