Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

डबल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण ने लोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक स्लोगन नहीं डालने का किया अनुरोध

बृजभूषण सिंह ने लोगों से मामले को लेकर आपत्तिजनक स्लोगन या हैशटैग सोशल मीडिया पर नहीं डालने का अनुरोध किया।

डबल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण ने लोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक स्लोगन नहीं डालने का किया अनुरोध
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 23 Jan 2023 7:11 AM GMT

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय पहलवानों के बीच चल रहे विवाद का कोई परिणाम अभी तक नही निकल पाया हैं। केंद्रीय मंत्री द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद पहलवानों ने जंतर मंतर हो रहे धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया। जिसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के आम सभा की आपात बैठक अयोध्या में होने वाली थी जिसे रद्द कर दिया गया। बैठक रद्द होने के कुछ समय बाद डबल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने लोगों से मामले को लेकर आपत्तिजनक स्लोगन या हैशटैग सोशल मीडिया पर नहीं डालने का अनुरोध किया।

डबल्यूएफआई अध्यक्ष ने ट्वीट कर यह अनुरोध किया है, जिससे राजनीतिक दल या सम्प्रदाय की गरिमा को नुकसान हो।

शरण ने कहा, ''अनुरोध है। सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफ़िक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है। ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे, उसके प्रति मेरी असहमति है।"

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ''और मै ऐसे पोस्ट और 'ट्रेंड्स' का खंडन करता हूं, मै दल से बड़ा नहीं हूं, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रमाणिक है। मेरे शुभचिन्तक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ टिप्पणी भी न करें।"

बता दें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया और विनेश फोगाट समेत देश से दिग्गज पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए है, जिसमें सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट द्वारा लगाया यौन शोषण का हैं।

Next Story
Share it