Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

अमेरिका जाएगा ट्रेनिंग करने बजरंग पूनिया, मिशन ओलिंपिक सेल ने दी मंजूरी

एमओसी ने बजरंग पूनिया के अलावा टॉप्स डेवलपमेंट साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह और डेविड बेकहेम के लिए दो टी20 प्रोटीम लुक टीटी ट्रैक बाइक हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी

Bajrang Punia Wrestling
X

बजरंग पूनिया

By

Amit Rajput

Published: 23 Jun 2022 12:52 PM GMT

भारत के सभी खिलाड़ियों और एथलीटों ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जिसको मद्देनज़र रखते हुए खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता रेसलर बजरंग पूनिया के राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अमेरिका में 35 दिन के ट्रेनिंग शिविर को मंजूरी दी। बजरंग पूनिया अब 25 जून से 30 जुलाई तक अमेरिका के मिशिगन में ट्रेनिंग कैंप करेगें। इस कैंप के दौरान होने वाले सभी ख़र्चे एमओसी उठाएगा। बजरंग पूनिया को इस कैंप से कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में मदद मिलेगी।

एमओसी ने बजरंग पूनिया के अलावा टॉप्स डेवलपमेंट साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह और डेविड बेकहेम के लिए दो टी20 प्रोटीम लुक टीटी ट्रैक बाइक हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी। टी20 बाइक नई रेंज की ट्रैक बाइक हैं, जिनका इस्तेमाल फ्रांस की राष्ट्रीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में किया था। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कहा, 'यह बाइक काफी हल्की और 'एयरोडामिनिक' रूप से काफी प्रभावी हैं। इससे खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में मदद मिलेगी।'

इन सबके अलावा एमओसी ने टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल के सपोर्ट स्टाफ, फिटनेस ट्रेनिंग, फिजियोथेपिस्ट के लिए भी वित्तीय सहायता की अनुमति दी है। इसके साथ ही निशानेबाद अनीश भनवाला की जर्मनी में 20 दिन की ट्रेनिंग पर आने वाले खर्च को स्वीकृति दी है। अनीश कोच राफ शूमैन की निगरानी में प्रशिक्षण हासिल करेंगे।

Next Story
Share it