Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से मिलने पहुंचीं पीटी उषा

बजरंग पूनिया ने कहा, बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे

PT Usha
X

 पीटी उषा

By

Bikash Chand Katoch

Published: 3 May 2023 10:26 AM GMT

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद (मनोनीत) पीटी उषा बुधवार को जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात करने पहुंचीं और उन्हें समर्थन का आश्वासन दिया। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम पहलवानों ने 23 अप्रैल से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ये पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पूर्व फर्राटा धाविका उषा ने इससे पहले अपने मुद्दों के लिए आईओए से संपर्क करने के बजाय फिर से विरोध शुरू करने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी।

उन्होंने कहा था कि पहलवानों को कुछ अनुशासन दिखाना चाहिए था। इस टिप्पणी के बाद उनकी और आईओए की आलोचना हुई थी। उषा मीडिया से बात किए बिना चली गईं लेकिन बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है।

बजरंग ने मीडिया से कहा, ‘‘पीटी उषा ने हमसे मुलाकात की और अपने समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह पहले एक एथलीट हैं और फिर एक प्रशासक हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हमें न्याय दिलाने में मदद करेंगी।’’ पहलवानों के अनुशासन की कमी पर उनकी टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पीटी उषा ने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया था।’’

बजरंग पूनिया ने कहा, बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज किए। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिन महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, उनके बयान में जिक्र जगहों और इवेंट के बारे में फेडरेशन और कंसर्न ऑथोरिटी से जानकारी ली जा रही है ताकि पुलिस आरोपों की सच्चाई का पता लगा सके।

Next Story
Share it