Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों ने हनुमान मंदिर तक मार्च किया

मार्च में शामिल लोगों ने ‘हम अपने खिलाड़ियों के साथ हैं' और ‘बृज भूषण को गिरफ्तार करें' जैसे नारों के बैनर हाथों में पकड़ रखे थे।

Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों ने हनुमान मंदिर तक मार्च किया
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 17 May 2023 9:42 AM GMT

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों और उनके समर्थकों ने बुधवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर तक मार्च किया। पिछले 25 दिनों से जंतर-मंतर पर डेरा डाले हुए पहलवान मंगलवार को हनुमान मंदिर गए और भगवान बजरंगबली के दर्शन भी किए। उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा। पहलवानों के पैदल मार्च को देखने के लिए कनॉट प्लेस इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस मौके पर पहलवानों के साथ भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी थे।

प्रदर्शनकारी पहलवान बुधवार को बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने भी जायेंगे। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक तथा एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश फोगाट सहित भारत के शीर्ष पहलवान पिछले 25 दिनों से यहां जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जिन पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पिछले दो दिन से धरने पर पहुंच रहे भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने पहलवानों से आग्रह किया कि वे 21 मई के बाद अपने आंदोलन को रामलीला मैदान ले जाकर इसे बड़ा बनाने का फैसला करें। इस पर साक्षी ने कहा, 'हम आपस में चर्चा करेंगे।' सोमवार को विनेश ने भी कहा था कि उन्हें जंतर-मंतर पर एक कोने में धकेला जा रहा है। वे लोग आंदोलन का दायरा बढ़ाकर दूसरी जगहों पर जाकर भी आंदोलन करेंगे। खाप पंचायतों ने बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को 21 मई तक का समय दिया है।

मार्च के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बजरंग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मामले में हस्तक्षेप करने और महिला पहलवानों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारी आवाज प्रधानमंत्री मोदी तक नहीं पहुंच रही है। हम उनसे और गृहमंत्री से हमारे लिए न्याय सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं। उन्होंने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया। इसलिए हम अनुरोध करते हैं कि इन बेटियों को न्याय दिलाएं। ये भी देश की बेटियां है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम मंदिर में बजरंग बली का आशीर्वाद लेने आए हैं ताकि हमारे देश की बेटियों को जल्द से जल्द न्याय मिले।''

विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश ने कहा, ‘‘यह हमारे देश का दुर्भाग्य है। क्या देश की हर लड़की को न्याय पाने के लिए धरना देना पड़ेगा? क्या हम दोषियों को सजा नहीं दे सकते? हमारा देश इतना कमजोर नहीं हो सकता।'' इस मार्च में शामिल लोगों ने ‘हम अपने खिलाड़ियों के साथ हैं' और ‘बृज भूषण को गिरफ्तार करें' जैसे नारों के बैनर हाथों में पकड़ रखे थे।

साक्षी ने ट्वीट किया, ‘‘हमें वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करने वाले स्वयंसेवकों की आवश्यकता है जो न्याय के लिए हमारी लड़ाई में हमारा समर्थन कर सकें। अगर आप हमारा समर्थन करने में रुचि रखते हैं तो कृपया डीएम (संदेश भेजे) करें।''

Next Story
Share it