कुश्ती
भारत के दिग्गज पहलवानों के लिए मुश्किल हुई राह, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए उतरना होगा ट्रायल में
'इस बार किसी को फाइनल में सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी को ड्रा के जरिये आना होगा"
पिछले कुछ समय से भारत के दिग्गज पहलवान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। भारत के पहलवानों ने हाल ही में हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। जहां भारत के पहलवानों ने देश के लिए कई मेडल जीते थे। अब भारत के पहलवानों से इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लेकिन इन खेलों के पहले भारतीय दिग्गज पहलवानों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है।
जहां हाल ही में आयी एक मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार इस बार राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भारत के बजरंग पूनिया और रवि दहिया जैसे दिग्गज पहलवानों को सीधे प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा। इन दिग्गज पहलवानों को भी ट्रायल में उतरना होगा और सभी मैच जीतकर दोनों खेलों के लिए उन्हें क्वालीफाई करना होगा। इसके पहले हाल ही में मार्च में एशियाई चैंपियनशिप के हुए चयन ट्रायल में तीनों पहलवानों को उनके वर्गो में सीधा फाइनल में जगह देकर भारतीय कुश्ती महासंघ को आलोचना का सामना करना पड़ा था जबकि अन्य पहलवान ड्रा के अनुसार अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे थे।
इसी को मद्देनज़र इस बार यह फैसला लिया गया है। इसको लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के एक सूत्र ने कहा, 'इस बार किसी को फाइनल में सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी को ड्रा के जरिये आना होगा। हमें अभी तक किसी ने छूट देने का अनुरोध नहीं किया, लेकिन उन्हें फाइनल में सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा।'
हालांकि कुश्ती के एक पक्ष का मानना है कि तीनों स्टार पहलवानों को खास सुविधा देने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि वे लगातार पदक जीत रहे हैं और साथ ही उन्हें चोट से बचाने का काम भी महासंघ का ही है। वही आपको बता दे कि राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए पुरुष वर्ग का चयन ट्रायल 17 मई को दिल्ली में और महिला वर्ग का 16 मई को लखनऊ में होगा।