कुश्ती
राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में सरिता ने जीता स्वर्ण, आरएसपीबी रहा ओवरऑल चैंपियन
पहलवान सरिता ने 59 किग्रा फाइनल में दिल्ली की सिमरन को हराकर स्वर्ण हासिल किया।
सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर (59 किग्रा) और संगीता फोगाट (62 किग्रा) ने अपने अपने खिताब को बरकरार रखा। आरएसपीबी (रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड) की पहलवान सरिता ने 59 किग्रा फाइनल में दिल्ली की सिमरन को हराकर जीत हासिल किया। जबकि संगीता फोगाट ने दिल्ली की पहलवान सुमित्रा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वहीं टूर्नामेंट के आखिरी दिन दिल्ली की सुषमा ने 53 किग्रा वर्ग के फाइनल में मध्य प्रदेश की पूजा जाट को हराकर सोना जीता। जबकि आरएसपीबी की मानसी ने हरियाणा की सीतो को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
गौरतलब है कि सेना खेल संवर्धन बोर्ड की भटेरी ने आरएसपीबी की मोनिया को हराकर 65 किग्रा में स्वर्ण जीता। हरियाणा की रितिका ने आरएसपीबी की निक्की को हराकर 72 किग्रा का स्वर्ण जीता।
बता दें आरएसपीबी ने 192 अंकों के साथ टीम चैम्पियनशिप में हरियाणा (153 अंक) और महाराष्ट्र (125 अंक) को पछाड़ कर ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली।