Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

Wrestlers Protest: खाप महापंचायत ने 28 मई को संसद के सामने महिला पंचायत की घोषणा की

इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे

Wrestlers Protest: खाप महापंचायत ने 28 मई को संसद के सामने महिला पंचायत की घोषणा की
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 22 May 2023 8:18 AM GMT

खाप महापंचायत ने रविवार को फैसला किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने वाली महिलाएं 28 मई को नए संसद भवन के समक्ष पंचायत करेंगी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।

खाप पंचायत के नेताओं ने रोहतक में ऐसे दिन बैठक की जबकि किसी बड़े फैसले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आखिर में उन्होंने संसद भवन तक जाने का ही फैसला किया। विरोध करने वाले पहलवानों में से साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान महापंचायत में शामिल हुए, जबकि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जंतर-मंतर पर धरना स्थल पर रुके रहे।

पूनिया ने कहा, ‘‘उन्होंने चार फैसले किए हैं। संसद भवन के सामने 28 मई को महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 23 मई को हम जंतर मंतर से इंडिया गेट तक ‘ कैंडल लाइट मार्च’ करेंगे। महापंचायत ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की उनकी मांग को दोहराया और वादा किया कि पहलवानों के बुलावे पर खाप पांच घंटे के भीतर धरना स्थल पर पहुंच जाएंगी।’’

बजरंग से पूछा गया कि क्या वह महापंचायत के फैसले से संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा, ‘‘हम महापंचायत के फैसलों का स्वागत करते हैं। महिलाओं के साथ पुरुष समर्थक भी जाएंगे या नहीं, इसका फैसला बाद में किया जाएगा।’’

बता दें कि पहलवानों और डब्ल्यूएफआई व इसके अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के बीच जनवरी 2023 से रार जारी है। इसके बाद बीते अप्रैल में पहलवान खुलकर डब्ल्यूएफआई चीफ के विरोध में आ गए और यौन शोषण का आरोप लगाया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था, इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद भी पहलवान जंतर-मंतर पर जमे हुए हैं और उनकी मांग डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को जेल भेजने की है। पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के दखल पर बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए जा चुके हैं। बृजभूषण से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी। पहलवान बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पहलवानों के धरने को किसानों और खाप का भी समर्थन मिला हुआ है। इसी के तहत रविवार को हरियाणा के महम में एक खाप पंचायत आयोजित की गई।

वहीं, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) का एड-हॉक पैनल जिसे भारतीय कुश्ती महासंघ के मामलों को चलाने का काम सौंपा गया है, 20 जून के आसपास एशियाई खेलों के ट्रायल आयोजित कराएगा। विरोध करने वाले पहलवानों को अभ्यास के लिए मुश्किल से ही समय मिल पा रहा है और अगर वे ट्रायल में शामिल होने का फैसला करते हैं तो उनके लिए अपने-अपने वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला करना बेहद मुश्किल होगा। टोक्यो खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले पूनिया ने कहा, "मैं इस लड़ाई में एक ओलंपिक पदक तक का त्याग करने को तैयार हूं।"

बृजभूषण शरण सिंह ने 21 मई को कहा कि वह नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया भी कराने का ऐलान करें। सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट में यह टिप्पणी की।

उन्होंने लिखा, "मैं नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट से गुजरने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगट और बजरंग पूनिया भी उन्हें अपने साथ ले जाएं। अगर दोनों पहलवान इसके लिए सहमत हों, तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाएं और घोषणा करें। मैं उनसे वादा करता हूं कि मैं एग्जाम के लिए तैयार हूं।"

सिंह ने कहा, "मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और देशवासियों से वादा करता हूं कि हमेशा अटल रहूंगा। जय श्री राम।"

Next Story
Share it