कुश्ती
दिल्ली के जंतर मंतर पर डब्ल्यूएफआई के खिलाफ भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप
खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि डब्ल्यूएफआई द्वारा अपने मनमाने नियमों से पहलवानों का उत्पीड़न कर रहा है।
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत देश के दिग्गज पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने बैठ गए है। भारतीय पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि डब्ल्यूएफआई द्वारा अपने मनमाने नियमों से पहलवानों का उत्पीड़न कर रहा है।
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने हाल ही में कुछ नए फैसले लिए है जिसे भारतीय पहलवानों ने स्वीकार नहीं किया हैं, और यही वजह है कि नाराज खिलाड़ी आज सड़क पर उतर आए है और धरना दे रहे हैं।
स्टार पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, "खिलाड़ी पूरी मेहनत कर कर देश को पदक दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया।"
पूनिया का आरोप है कि संघ मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना है। उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए, अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।"
पूनिया के अलावा साक्षी ने भी ट्वीट कर विरोध किया, साक्षी ने लिखा, "खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।"