कुश्ती
अंडर-15 महिला कुश्ती टीम ने 6 स्वर्ण और 3 रजत पदक के साथ जीता एशियाई खिताब
इस पूरे चैंपियनशिप में अंकों की बात करे तो भारत 210 अंक के साथ पहले, जापान 195 अंक के साथ दूसरे तथा किर्गिजिस्तान 149 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा
बहरीन में आयोजित अंडर-15 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सोमवार को भारतीय अंडर-15 महिला टीम ने छह स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक जीतकर एशियाई खिताब अपने नाम किया और टीम समेत देश का मान बढ़ाया।
इस पूरे चैंपियनशिप में अंकों की बात करे तो भारत 210 अंक के साथ पहले, जापान 195 अंक के साथ दूसरे तथा किर्गिजिस्तान 149 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की ओर से तनीषा ने 33 किग्रा भार वर्ग में, दीपांशी ने 39 किग्रा भार वर्ग में, एकता ने 46 किग्रा भार वर्ग में और रंजिता ने 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही नेहा ने 54 किग्रा और काजल ने 66 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता।
वहीं मोनिका ने 42 किग्रा में, श्रावनी ने 36 किग्रा में और रौनक ने 58 किग्रा भार वर्ग में भारत को रजत पदक दिलाकर जीत हासिल की।
बता दे प्रतियोगिता की फ्रीस्टाइल श्रेणी के बाउट मंगलवार को आयोजित किये जाएंगे।