कुश्ती
कुश्ती विवाद के चलते भारत से छीनी एशियन कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी
यूनाइटेड विश्व रेसलिंग ने बुधवार को एक बैठक के दौरान भारत सरकार द्वारा नियुक्त निगरानी समिति को अपने इस फैसले की जानकारी साझा की है।
देश के पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के बीच चल रहा विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ हैं। जिसका सीधा असर भारत को देखना पड़ रहा हैं। यूनाइडेट रेसलिंग फेडरेशन यानी यूडबल्यूडबल्यू ने भारत से एशियन कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी छीनने का फैसला कर लिया है।
दरअसल, भारत के बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया समेत दिग्गज पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाए थे, जिसमें सबसे गंभीर यौन शौषण का आरोप विश्व चैंपियन विनेश फोगाट ने लगाया। हालाकि आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया हैं।
बता दें यूनाइडेट रेसलिंग फेडरेशन ने बुधवार को एक बैठक के दौरान भारत सरकार द्वारा नियुक्त निगरानी समिति को अपने इस फैसले की जानकारी साझा की है। जबकि निगरानी समिति ने इस इवेंट को फिलहाल टालने का अनुरोध किया था, लेकिन, विश्व रेसलिंग फेडरेशन ने इस गुजारिश को खारिज कर दिया।
संतोष वाली बात है कि यूनाइडेट रेसलिंग फेडरेशन ने ये भरोसा दिलाया है कि कि भारतीय पहलवानों की एशियन चैंपियनशिप में हिस्सेदारी पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा। जल्द ही टूर्नामेंट के मेजबान देश का ऐलान कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 28 मार्च से 2 अप्रैल तक दिल्ली में होने वाली थी, जिसमें हिस्सा लेने की डेडलाइन 28 फरवरी तय की गई है।