कुश्ती
इब्राहिम मुस्तफ़ा रैंकिंग सीरीज: रितिका ने 72 किग्रा भारवर्ग में जीता कांस्य पदक
रीतिका ने जर्मनी की लिली श्नाइडर को 10-0 से हराकर यह पदक अपने नाम किया हैं।
![इब्राहिम मुस्तफ़ा रैंकिंग सीरीज: रितिका ने 72 किग्रा भारवर्ग में जीता कांस्य पदक इब्राहिम मुस्तफ़ा रैंकिंग सीरीज: रितिका ने 72 किग्रा भारवर्ग में जीता कांस्य पदक](https://hindi.thebridge.in/h-upload/2023/02/26/43708-reetika.webp)
मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में जारी इब्राहिम मुस्तफ़ा 2023 कुश्ती रैंकिंग सीरीज में भारतीय महिला पहलवान रितिका ने 72 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया हैं। अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण और जूनियर विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता रीतिका ने जर्मनी की लिली श्नाइडर को 10-0 से हराकर यह पदक अपने नाम किया हैं।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रितिका को इटली की डाल्मा केनेवा ने हराया था जिसके बाद वह कांस्य पदक मुकाबले में पहुंची थी।
गौरतलब है कि इस सीरीज में भारत का यह दूसरा पदक है। रितिका से पहले शुक्रवार को ग्रीको-रोमन पहलवान अंकित गुलिया ने पुरुषों के 72 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था।
वहीं यूथ ओलंपिक गेम्स चैंपियन सिमरन कांस्य पदक मुक़ाबले में दो बार की जूनियर यूरोपियन चैंपियन युलिया लेस्कोवेट्स से 4-0 से हार गईं। इसके अलावा महिलाओं की 65 किग्रा वर्ग में भतेरी चार में से तीन बाउट हार गईं और पांच प्रतियोगियों में सबसे नीचे रहीं। जबकि एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सुषमा शौकीन ने चोट के कारण चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया।