कुश्ती
देपालपुर की बेटी ने झारखंड में किया नाम रोशन, प्रथम जूनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
हंसा बेन राठौर मध्यप्रदेश के देपालपुर के कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान में अभ्यास करती हैं

हंसा बेन राठौर कोच कृपाशंकर पटेल के साथ
मध्य प्रदेश की देपालपुर की बेटी हंसा बेन राठौर ने झारखंड में इतिहास रच दिया। जहां झारखंड के रांची शहर में आयोजित प्रथम जूनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता रैंकिंग सीरीज में दूसरा स्थान हासिल किया और प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया। हंसा बेन राठौर मध्यप्रदेश के देपालपुर के कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान में अभ्यास करती हैं। उनकी सफलता की जानकारी कृपाशंकर पब्लिक स्कूल संस्थान के अनिल राठौड़ ने सभी साझा की।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रैंकिंग सीरीज में मध्यप्रदेश को पुरुष और महिला वर्ग में एकमात्र पदक हंसा बेन राठौर ने दिलवाया। हंसा बेन राठौर ने प्री क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की पूजा को, क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की मीना को और सेमीफाइनल में आरती पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना हरियाणा की कल्पना के साथ हुआ। कड़े मुकाबले में मध्य प्रदेश को सिर्फ रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
हंसा बेन की इस उपलब्धि पर विधायक विशाल पटेल, ओलंपियन पप्पू यादव, कृपाशंकर पटेल और अन्य लोगों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।