Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

अदालत ने पहलवान सुशील कुमार समेत 17 पर गंभीर धाराओं में आरोप तय

दिल्ली पुलिस ने 23 मई को सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था

sushil kumar wrestler
X

पहलवान सुशील कुमार

By

Bikash Chand Katoch

Published: 12 Oct 2022 2:42 PM GMT

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में आरोप तय किये जिससे अब उनके मामले की सुनवाई शुरू हो जाएगी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने कुमार और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोप तय किये जिसमें हत्या, दंगा करने और आपराधिक साजिश संबंधित मामले शामिल हैं। विस्तृत आदेश का इंतजार है।

सुशील कुमार और अन्य पर कथित 'प्रोपर्टी विवाद' में चार मई 2021 को शहर के छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन पहलवान सागर (23) को और अन्य पहलवानों को मिलकर कथित तौर पर अगवा कर लिया था और 4 मई 2021 की रात को छत्रसाल स्टेडियम में उसकी पिटाई की थी, जिसके चलते बाद में सागर की मौत हो गई थी।

'पोस्टमॉर्टम' रिपोर्ट के अनुसार धनखड़ की चोटों के कारण मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने 23 मई को सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था। दो जून 2021 से वह न्यायिक हिरासत में है।

Next Story
Share it