Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

Wrestlers Protest: कुश्ती मामले को लेकर बेहद चिंतित और परेशान हूं - आईओए प्रमुख पीटी उषा

देशभर में पहलवानों का मामला गर्माया हुआ है, जिसके बाद अब भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन की नींद खुली

PT Usha
X

पीटी उषा

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 19 Jan 2023 6:17 PM GMT

भारत के टॉप पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने बृज भूषण पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। बुधवार को फेडरेशन के अध्यक्ष पर आरोप लगे और गुरुवार को पूरे दिन यही बवाल चलता रहा। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित कई भारतीय पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए।

देशभर में पहलवानों का मामला गर्माया हुआ है, जिसके बाद अब भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन की नींद खुली और गुरुवार की शाम एसोसिएशन अध्यक्ष पीटी उषा ने ट्वीट करके खिलाड़ियों को आगे आने के लिए कहा।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि वह देश के चोटी के पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से काफी चिंतित और परेशान हैं।

भारतीय ओलंपिक संघ के बयान में उषा ने कहा, ''महिला और पूर्व खिलाड़ी होने तथा वर्तमान में खेल प्रशासक होने के नाते मैं भारतीय कुश्ती के नवीनतम घटनाक्रम से काफी चिंतित और परेशान हूं, जिसमें खिलाड़ियों के एक वर्ग ने इस खेल के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।''

उषा ने कहा कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है और उन्होंने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) से इस मामले में सहयोग करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ''यह मामला हालांकि बेहद चिंता का विषय है लेकिन युवा मामलों और खेल मंत्रालय के त्वरित जवाब से मैं आश्वस्त हूं, जिसने महासंघ से अगले 72 घंटों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है।''

उषा ने कहा, ''मेरा भारत सरकार पर भी पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि वह इस मामले में सही दिशा में उचित कदम उठाएगी। हालांकि आईओए अध्यक्ष के रूप में मुझे पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ियों को किसी भी परिस्थिति में उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाएगा।''

Next Story
Share it