Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत के दीपक पूनिया ने जीता रजत पदक

चैंपियनशिप में भारत जीता कुल 17 पदक

Deepak Punia Wrestling
X

दीपक पूनिया

By

Amit Rajput

Updated: 25 April 2022 3:44 AM GMT

मंगोलिया के उलानबटोर में चल रही एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप रविवार को समाप्त हो गई। चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत के दीपक पूनिया ने 86 किलो वर्ग में देश के लिए रजत पदक जीता। वें फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के आजमत दौलटकौव से 1-6 से हार गए। वहीं दीपक के अलावा 92 किग्रा वर्ग में पहलवान विक्की ने कांस्य पदक जीता। विक्की ने अपने उज़्बेक प्रतिद्वंद्वी अजिनियाज़ सपर्नियाज़ोव को 5-3 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।

दीपक फाइनल में हारे

दीपक फाइनल तक बिना पांइट गवाएं पहुंचे थे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के मुस्तफवी अलंजघ को 6-0 से हराया। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में कोरिया के ग्वानुक किम पर 5-0 से जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में कजाकिस्तान के पहलवान से हार गए। दीपक चैंपियनशिप में अब तक कुल 4 मेडल जीत चुके है। इस चैंपियनशिप के पहले उन्होंने एक रजत (2021) और दो कांस्य (2019, 2020) पदक जीते थे।

चैंपियनशिप में जीते कुल 17 पदक

दीपक और विक्की के अलावा भारत की ओर से मंगल कादयान अंतिम पहलवान मैदान में थे। मंगल ने रेपेचेज दौर में कुवैत की अलमोहिनी को 10-0 से हराकर कांस्य पदक के प्लेऑफ में जगह बनाई। हालांकि मंगल रोमांचक मुकाबले में पदक की लड़ाई हार गए, उन्हें उलुकबेक झोल्डोबेशकोव ने अंतिम कुछ सेकंड में दो अंकों की चाल से 6-4 से हरा दिया। इस एशियाई में भारत ने कुल 17 पदक जीते। जहां भारत ने अपना अभियान कुल एक स्वर्ण, पांच रजत और ग्यारह कांस्य पदक के साथ समाप्त किया।

Next Story
Share it