Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

Wrestlers Protest: सांस चेक करने के बहाने अनुचित तरीके से छुआ - महिला पहलवानों ने दर्ज कराए बृजभूषण सिंह के खिलाफ बयान

दो महिला पहलवानों ने टूर्नामेंट, वार्म-अप यहां तक कि डब्ल्यूएफआई के कार्यालय में गलत तरीके से शरीर को छूने के आरोप लगाए हैं

Wrestlers Protest: सांस चेक करने के बहाने अनुचित तरीके से छुआ - महिला पहलवानों ने दर्ज कराए बृजभूषण सिंह के खिलाफ बयान
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 6 May 2023 12:08 PM GMT

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने अपने बयान दिल्ली पुलिस के समक्ष दर्ज करा दिए हैं। इनमें से दो महिला पहलवानों ने टूर्नामेंट, वार्म-अप यहां तक कि डब्ल्यूएफआई के कार्यालय में गलत तरीके से शरीर को छूने के आरोप लगाए हैं। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में 21 अप्रैल को दर्ज की गई दो अलग-अलग शिकायतों में कम से कम आठ ऐसी घटनाओं का जिक्र किया गया है। शिकायत में महिला पहलवानों ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष के रूप में सिंह के प्रभाव और इससे करियर पर पड़ सकने वाले असर की वजह से उन्होंने इसके बारे में पहले बात नहीं की

अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया है कि कैसे बृजभूषण शरण सिंह उनके सांस लेने के पैटर्न की जांच के बहाने उन्हें कथित तौर पर गलत तरीके से छूते थे।

अपनी शिकायत में महिला पहलवान 1 (पहचान छिपाने के लिए उनका नाम छिपाया गया है) ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की कम से कम 5 घटनाओं के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एक घटना, 2016 के एक टूर्नामेंट के दौरान घटी जब एक रेस्टोरेंट में कथित रूप से बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान को अपने पास बुलाकर अनुचित तरीके से उसकी छाती और पेट को छुआ। अपनी शिकायत में महिला पहलवान ने कहा कि इस घटना के बाद वह खाना तक नहीं खा पाई थीं। उनकी नींद खराब हो गई थी और वह डिप्रेशन में चली गई थीं।

महिला पहलवान 1 ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि साल 2019 में एक अन्य टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने फिर से इसी तरह उसकी छाती और पेट को छुआ।

महिला पहलवान 1 का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने 21 अशोक रोड स्थित अपने आवास पर भी उसे गलत तरीके से छुआ था। इसी आवास पर भारतीय कुश्ती संघ का ऑफिस भी है। महिला पहलवान ने शिकायत में आरोप लगाया है कि पहले दिन बृजभूषण शरण सिंह ने उसकी जांघों और कंधों को छुआ और दूसरे दिन उनकी छाती और पेट को ये कहते हुए गलत तरीके से छुआ कि वह उनकी सांस की जांच कर रहे हैं। पहलवान ने अपनी शिकायत में आगे आरोप लगाया कि साल 2018 में बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें देर तक कस कर गले लगाया और एक बार महिला पहलवान को बृजभूषण शरण सिंह को झटककर अलग करना पड़ा क्योंकि उनका हाथ उसकी छाती के करीब था।

दूसरी महिला पहलवान ने भी अपनी शिकायत में इसी तरह के आरोप लगाए हैं। महिला पहलवान 2 का आरोप है कि साल 2018 में जब वह अभ्यास कर रहीं थीं, तब बृजभूषण शरण सिंह ने उनकी ट्रेनिंग जर्सी को ऊपर उठाकर उनके पेट और सीने को यह कहते हुए छुआ कि वह उसकी सांस की जांच कर रहे हैं। पहलवान ने शिकायत में कहा कि वह इस घटना से बहुत हैरान और परेशान थी।

महिला पहलवान ने आरोप लगाया कि इस घटना के करीब एक साल बाद जब वह डब्ल्यूएफआई के ऑफिस गईं थीं तब बृजभूषण शरण सिंह ने बाकी लोगों को बाहर भेज दिया और उन्हें जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की। महिला पहलवान ने यह भी आरोप लगाया कि बृजभूषण शरण सिंह ने उनसे पर्सनल नंबर भी मांगा और अपना नंबर दिया।

इसी सप्ताह सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दिल्ली पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया है। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

Next Story
Share it