कुश्ती
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ जांच समिति में शामिल हुई बबिता फोगाट
देश के पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कई आरोप लगाए थे, जिसमें यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप भी है।

देश के पहलवानों और भारतीय कुश्ती महासंघ के बीच चल रहा विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है। पहलवानों के आरोप सुनने के बाद सरकार ने एक जांच समिति का गठन किया था जिसका नेतृत्व स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम के हाथों में सौंपा गया है। अब इस समिति में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बबिता फोगाट को इस जांच समिति में शामिल किया गया हैं।
बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया समेत दिग्गज पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कई आरोप लगाए थे, जिसमें यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप भी है। इन्हीं आरोपों की जांच के लिए खेलमंत्रालय ने इस समिति का गठन किया था।
मंत्रालय ने कहा, "पूर्व पहलवान बबीता फोगाट को खेल मंत्रालय द्वारा गठित समिति में शामिल किया गया है जो भारतीय कुश्ती महासंघ का दैनंदिनी कामकाज देखेगी।"
बता दें बबिता के अलावा इस समिति में महान मुक्केबाज एम सी मेरीकोम, पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे, पूर्व साइ अधिकारी राधिका श्रीमन और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के पूर्व सीईओ राजेश राजगोपालन शामिल है।