कुश्ती
Asian Wrestling Championships: निशा दहिया ने जीता रजत, प्रिया मलिक को कांस्य
निशा दहिया ने एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की आमी इशी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष किया

निशा दहिया
भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया और प्रिया मलिक ने मंगलवार को कज़ाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में अपने-अपने भार वर्ग में रजत पदक और कांस्य पदक जीता।
पिछले साल अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली निशा दहिया अस्ताना में 68 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। निशा दहिया ने एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की आमी इशी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष किया।
विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता इशी ने फाइनल में भारतीय पहलवान को चित्त करके 10-0 से मात दी। इससे पूर्व, निशा ने सेमीफाइनल में चीन की फेंग झोऊ के खिलाफ पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनायी थी । एशियाई चैम्पियनशिप में पदार्पण कर रहीं निशा एक समय पर 3-6 से पिछड़ी हुई थीं, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए फेंग को 7-6 से हराया। इससे पूर्व उन्होंने क्वार्टरफाइनल में मंगोलिया की डेलगर्मा एंखसाईखान को मात दी थी।
इसी बीच, अंडर-17 विश्व चैंपियन प्रिया मलिक ने कांस्य पदक मुक़ाबले में जापान की मिज़ुकी नागाशिमा को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। महिलाओं की 76 किग्रा वर्ग में पहलवान प्रिया ने चीनी ताइपे की हुई त्ज चांग को 2-1 से हराकर क्वालिफ़िकेशन राउंड को पार किया। इसके बाद 18 वर्षीय पहलवान को क्वार्टरफाइनल में किर्गिस्तान के एपेरी काज़ी ने पिन के जरिए मात दी लेकिन बाद में काज़ी के फाइनल में पहुंचने के कारण भारतीय पहलवान ने कांस्य पदक मुक़ाबले में में जगह बनाई।
अन्य तीन भारतीय पहलवान नीलम (50 किग्रा), सीतो (55 किग्रा) और सरिता मोर (59 किग्रा) मंगलवार को पदक जीतने में नाकाम रहीं।
नीलम सेमीफाइनल में स्वर्ण पदक विजेता जापान की रेमिना योशिमोतो से 8-0 से हार गईं। इसके बाद कांस्य पदक मुक़ाबले में चीन की ज़िकी फेंग ने नीलम को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। सीतो को पहले दौर में कज़ाकिस्तान की मरीना सेडनेवा से हार का सामना करना पड़ा। दो बार की एशियाई चैंपियन और पिछले साल की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर तीन में से दो राउंड हार गईं और पदक मैचों में आगे नहीं बढ़ सकीं।
निशा दहिया और प्रिया के पदकों ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत के पदकों की संख्या 6 कर दी है। पिछले दिनों ग्रीको-रोमन पहलवान रूपिन (55 किग्रा) ने रजत जबकि नीरज (63 किग्रा), विकास (72 किग्रा) और सुनील कुमार (87 किग्रा) ने कांस्य पदक अपने नाम किया था।
शेष पांच भारतीय महिला पहलवान - अंतिम पंघाल (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), मनीषा (65 किग्रा) और रीतिका हुड्डा (72 किग्रा) बुधवार को अपनी दावेदारी पेश करेंगे।