Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

Asian Wrestling Championships: अंतिम पंघाल ने जीता रजत, चार अन्य को कांस्य

अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), मनीषा (65 किग्रा) और रीतिका हुड्डा (72 किग्रा) ने कांस्य पदक अपने नाम किया

Indian Women Wrestlers
X

अंतिम, मनीषा, रीतिका, अंशु और सोनम 

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 13 April 2023 7:38 AM GMT

भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पदार्पण करते हुए बुधवार को अस्ताना में 53 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की मजबूत प्रतिद्वंद्वी अकारी फुजिनामी के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि चार अन्य भारतीय पहलवानों ने कांस्य पदक जीते। अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), मनीषा (65 किग्रा) और रितिका (72 किग्रा) ने भारत की झोली में कांस्य पदक डाले।

शुरूआती दौर में, अंतिम पंघाल ने सिंगापुर की दिग्गज एलविना लिम को फॉल के माध्यम से हराया और फिर क्वार्टर-फ़ाइनल में चीन के ली डेंग के ख़िलाफ़ 6-0 के अंतर से जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में पंघाल ने उज्बेकिस्तान की अक्तेंगे केउनिमजाएवा के खिलाफ 4-0 की बढ़त बनाई। हालांकि, इसके बाद उन्होंने दिन का पहला अंक गंवाया। लेकिन, बाउट में अपनी पकड़ को बरक़रार रखते हुए अंतिम पंघाल ने अपने प्रतिद्वंदी को पिन के माध्यम से हराकर स्वर्ण पदक मुक़ाबले में अपनी जगह पक्की कर ली।

अंतिम ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई लेकिन 2021 की विश्व चैंपियन और 2020 में सीनियर स्तर पर प्रतिस्पर्धा शुरू करने के बाद बामुश्किल मुकाबला गंवाने वाली फुजिनामा ने उनके विजयी अभियान पर रोक लगा दी। जापानी पहलवान ने विनेश फोगाट के वजन वर्ग में चुनौती पेश कर रही 18 साल की अंतिम पंघाल को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हराया।

2021 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंशु कांस्य पदक के मुकाबले में शानदार लय में दिखी और उन्होंने 57 किग्रा वर्ग में मंगोलिया की एर्देनेसुद बेट एर्डीन को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया। अंशु मलिक से 57 किग्रा भार वर्ग में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन 2021 की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता यह भारतीय खिलाड़ी मौजूदा अंडर 23 विश्व चैंपियन नैंजो के खिलाफ अंक बनाने के लिए जूझती रही।

जापानी पहलवान ने पहले पीरियड में आक्रामकता भी दिखाई जबकि अंशु को निष्क्रिय बने रहने के लिए एक अंक गंवाना पड़ा। नैंजो ने भी दूसरे पीरियड में निष्क्रियता के लिए अंक गंवाया लेकिन इसके बाद वह हावी हो गई और जब रेफरी ने मुकाबला रोका तब जापानी पहलवान 5-1 से आगे थी।

क्वार्टर फाइनल में ओर्खोन पुरेवदोर्ज के खिलाफ शिकस्त झेलनी वाली सोनम ने मंगोलिया की पहलवान के फाइनल में पहुंचने के बाद वापसी की और कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की शियाओजुआन ल्युओ को 5-1 से हराया। रितिका हुड्डा ने भी उज्बेकिस्तान की स्वेतलाना ओकनाजारोवा को कांस्य पदक के मुकाबले में 5-1 से हराया जबकि मनीषा ने कजाखस्तान की अल्बीना केरगेलदिनोवा को चित्त करके कांस्य पदक अपने नाम किया।

भारत के नाम पर अब प्रतियोगिता में 11 पदक हो गए हैं। इनमें चार पदक ग्रीको रोमन पहलवानों ने जीते हैं। मंगलवार को निशा दहिया (68 किग्रा) ने रजत और प्रिया (76 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता था।

Next Story
Share it