Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

Asian Wrestling Championships: अनिरूद्ध गुलिया के कांस्य के साथ भारत ने जीते 14 पदक

अनिरुद्ध गुलिया ने कांस्य पदक मुक़ाबले में उज़्बेकिस्तान के सरदोरबेक खोलमातोव को 12-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया

Anirudh Gulia Wrestling
X

अनिरूद्ध गुलिया भारतीय टीम के कोच के साथ 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 15 April 2023 7:43 AM GMT

कज़ाकिस्तान के अस्ताना में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में शुक्रवार को फ़्रीस्टाइल पहलवान अनिरुद्ध गुलिया ने कांस्य पदक जीतकर भारत के पदकों की संख्या को 14 तक पहुंचा दिया। 125 किग्रा पुरुष फ़्रीस्टाइल वर्ग में अनिरुद्ध गुलिया ने कांस्य पदक मुक़ाबले में उज़्बेकिस्तान के सरदोरबेक खोलमातोव को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

इससे पहले अनिरुद्ध गुलिया ने क्वालिफ़िकेशन राउंड में जापान के तायकी यामामोटो को 8-2 से हराया था, लेकिन क्वार्टरफाइनल में उन्हें कज़ाकिस्तान के युसुप बतिरमुर्जैव के खिलाफ 2-0 से हार मिली थी। कज़ाकिस्तान के पहलवान ने बाद में फाइनल में अपनी जगह पक्की की जिसकी वजह से भारतीय पहलवान को कांस्य पदक मुक़ाबले में जगह मिली।

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन प्रतिस्पर्धा कर रहे अन्य चार भारतीय पहलवानों में से किसी ने भी पदक राउंड में जगह नहीं बनाई।

ओलंपियन दीपक पूनिया 92 किग्रा फ़्रीस्टाइल क्वार्टरफाइनल में बहरीन के मैगोमेद शारिपोव से हार गए। 74 किग्रा भार वर्ग में, यश तुशिर को क्वालिफ़िकेशन राउंड में जापान के किरिन किनोशिता के ख़िलाफ़ शिकस्त झेलनी पड़ी। 61 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में हारकर पंकज मलिक की चुनौती खत्म हुई। जबकि ज्वाइंटी कुमार भी 86 किग्रा फ़्रीस्टाइल के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए।

गुरुवार को फ़्रीस्टाइल पहलवान अमन सहरावत ने भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीता था। ग्रीको-रोमन पहलवानों ने प्रतियोगिता में 4 पदक जीते जबकि महिला पहलवानों ने 7 पदकों पर कब्ज़ा किया।

Next Story
Share it