Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

Asian Wrestling Championships: अमन सहरावत ने स्वर्ण पदक जीता

फाइनल में, अमन सहरावत ने पिछले साल के कांस्य पदक विजेता किर्गिस्तान के अल्माज स्मानबेकोव को 9-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

Aman Sherawat Wrestler
X

अमन सहरावत

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 14 April 2023 10:44 AM GMT

अमन सहरावत ने सीनियर स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को 57 किग्रा वर्ग में किर्गिस्तान के अल्माज समानबेकोव को हराकर भारत को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

दिल्ली के प्रतिष्ठित छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले सहरावत ने क्वार्टर फाइनल में जापान के रिकुटो अराई पर 7-1 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में, अमन सहरावत ने चीन के जोउ वानहाओ को 7-4 से शिकस्त दी। फाइनल में, अमन सहरावत ने पिछले साल के कांस्य पदक विजेता किर्गिस्तान के अल्माज स्मानबेकोव को 9-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

अमन सहरावत, जो पिछले साल स्पेन में अंडर -23 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बने, ने 2023 सत्र में दूसरा पोडियम स्थान हासिल किया। उन्होंने फरवरी में जागरेब ओपन में भी कांस्य पदक जीता था।

अस्ताना में अमन सहरावत की जीत ने सुनिश्चित किया कि पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्वर्ण पदक लगातार चौथे वर्ष भारत के पास रहा। टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया ने 2020, 2021 और 2022 में इस श्रेणी में सवर्ण जीता था। रवि दहिया इस साल की एशियाई चैंपियनशिप में चोट के कारण बाहर हो गए थे और अमन सहरावत ने चयन ट्रायल के माध्यम से अपना स्थान अर्जित करने के बाद भारतीय दल में ओलंपिक पदक विजेता की जगह ली।

अन्य भारतीय पहलवानों में दीपक कुकना (79 किग्रा) ने कांस्य जीता जबकि दीपक नेहरा (97 किग्रा) अपना कांस्य पदक मैच हार गए। कांस्य पदक मैच में दीपक ने तज़ाकिस्तान के शुहरत बोजोरोव को 12-1 से हराया जबकि दीपक नेहरा को उज़्बेकिस्तान के मखसूद वेयसालोव से 12-9 से हार का सामना करना पड़ा।

अनुज कुमार (65 किग्रा) और मुलायम यादव (70 किग्रा) पदक दौर में जगह बनाने में नाकाम रहे।

भारत ने अब तक प्रतियोगिता में 13 पदक जीते हैं। ग्रीको रोमन पहलवानों ने चार पदक जीते जबकि महिला पहलवानों ने सात पदक अपने नाम किए।

Next Story
Share it