Begin typing your search above and press return to search.

कुश्ती

ज़ाग्रेब ओपन के ग्रीको रोमन वर्ग में आशु ने कांस्य जीता

पहलवान अमन सहरावत ने प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था

ashu greco roman
X

आशु ने ज़ाग्रेब ओपन के ग्रीको रोमन वर्ग में भारत के लिए 67 किग्रा में कांस्य पदक जीता

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 5 Feb 2023 12:30 PM GMT

एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आशु ने रविवार को ज़ाग्रेब ओपन रैंकिंग सीरीज के ग्रीको रोमन वर्ग में भारत के लिए 67 किग्रा में कांस्य पदक जीता। रैंकिंग सीरीज़ के कांस्य पदक मुक़ाबले में भारतीय पहलवान ने लिथुआनिया के एडोमास ग्रिगलियुनास को 5-0 से हराकर भारत के लिए दूसरा पदक हासिल किया। वहीं, अंडर-23 विश्व चैंपियन फ़्रीस्टाइल पहलवान अमन सहरावत ने प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

आशु को क्वालीफिकेशन दौर में ईरान के रेजा महदी अब्बासी ने 9-0 से हराया था उन्होंने रेपेचेज दौर में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हंगरी के एडम फोइलेक को 8-0 से हराने के बाद नॉर्वे के हावर्ड जोर्जेंसन को 9-0 से पटखनी देकर कांस्य पदक दौर में अपनी जगह पक्की की।

भारतीय पहलवान ने पहले पीरियड में तीन और दूसरे पीरियड में दो अंक जुटाए जिसके बाद सभी जज ने उन्हें 'विन बाई डिसिजन' घोषित किया।

ग्रीको-रोमन वर्ग में हालांकि सागर (63 किग्रा) को रेपेचेज दौर में ऑस्ट्रिया के अकेर सस्मिड अल ओबैदी ये हार का सामना करना पड़ा। उन्हें यह मौका क्वार्टर फाइनल के प्रतिद्वंद्वी ईरान के आरीफ हुसैन खौन मोहम्मदी के फाइनल में पहुंचने पर मिला था।

रविवार को हुए अन्य मुकाबलों में महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सुषमा शौकीन को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता कनाडा की सामंथा स्टीवर्ट ने शिकस्त दी। सुषमा ने पहले दौर में फ्रांस की टिटियाना प्रोफेटिलोवा और चीन की युहोंग झोंग को हराया था।

भारत के लिए निराशा का दौर महिलाओं के 72 किग्रा में भी जारी रहा। पहलवान रीतिका राउंड रॉबिन प्रारूप के माध्यम से सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी जबकि किरण (76 किग्रा) भी आगे बढ़ने में असफल रही।

ज़ाग्रेब ओपन 2023 कुश्ती टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा। रविवार को भारत के ग्रीको-रोमन पहलवान मनजीत (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), अंकित गुलिया (72 किग्रा) और नरिंदर चीमा (97 किग्रा) प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Next Story
Share it